PAK vs ENG 4th T20 Pitch Report: पाकिस्तान-इंग्लैंड चौथे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

PAK vs ENG 4th T20 Pitch Report Today Match In Hindi: आज पाकिस्तान और मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 से पहले ये सीरीज दोनों टीमों की आखिरी टी20 सीरीज होगी। आइए जानते हैं पाकिस्तान-इंग्लैंड चौथे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट।

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड चौथा टी20 पिच रिपोर्ट

PAK (Pakistan) vs ENG (England) 4th T20I Pitch Report Today Match: टी20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम आखिरी तैयारी के लिए कमर कस चुके हैं। दोनों टीमों के बीच खेली जा रही चार मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जाने वाला है। सीरीज का चौथा टी20 मुकाबला आज लंदन (London) के केनिंगटन ओवल स्टेडियम (Kennington Oval Stadium) पर खेला जाएगा। सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की अगुवाई बाबर आजम (Babar Azam) कर रहे हैं, जबकि मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी जोस बटलर (Jos Buttler) करेंगे। मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक रात को 11 बजे से शुरू होगा।
इंग्लैंड और पाकिस्तान का टी20 इतिहास काफी पुराना रहा है। दोनों टीमों के बीच कई बार टी20 मुकाबले हुए हैं, तो आइए एक नजर डाल लेते हैं कि आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी है। अब तक दोनों टीमों के बीच 2006 से 2024 के बीच 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में इंग्लैंड का पलड़ा काफी भारी नजर आता है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 20 मैचों में शिकस्त दी है, जबकि पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 9 मैचों में जीत मिली है। वहीं 3 मैच बेनतीजा रहे हैं। आज दोनों टीमों के बीच 33वां टी20 मैच खेला जाना है, आइए जानते हैं आज के दूसरे टी20 मैच पिच रिपोर्ट और केनिंगटन ओवल क्रिकेट ग्राउंड के आंकडे़।
End Of Feed