PAK vs ENG Day 2 Highlights: दूसरे दिन पाकिस्तान ने मजबूत की पकड़, इंग्लैंड अब भी 460 रन पीछे

PAK vs ENG Day 2 Highlights: पाकिस्तान ने दूसरे दिन टेस्ट में अपनी पकड़ और भी मजबूत कर ली। पहली पारी में 556 रन बनाने वाली पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम को 1 विकेट पर 98 रन बनाने दिया।

पाकिस्तान और इंग्लैंड (साभार-PCB)

इंग्लैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को यहां पहली पारी में पाकिस्तान के 556 रन जवाब में एक विकेट पर 96 रन बनाकर सधी शुरुआत की। दिन का खेल खत्म होते समय जैक क्राउली 11 चौकों की मदद से 64 जबकि जो रूट 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। कप्तान ओली पोप खाता खोले बगैर आउट हुए। नसीम शाह की गेंद पर अमीर जमाल ने डाइव लगाकर एक हाथ ने उनका शानदार कैच लपका।

इंग्लैंड अब भी पाकिस्तान से 460 रन पीछे है। पोप ने नियमित सलामी बल्लेबाज बेन डकेट के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगने के बार पारी का आगाज किया था। डकेट को यह चोट इंग्लैंड के 11वें क्रम के बल्लेबाज अबरार अहमद का कैच लपकने के दौरान लगी। रूट की गेंद पर उनके इस प्रयास से लगभग साढ़े पांच सत्र तक चली पाकिस्तान की पारी का अंत हुआ। डकेट इस मैच में बल्लेबाजी के लिए आ पाएंगे या नहीं यह अभी पता नहीं चला है।

इससे पहले सलमान अगा (नाबाद 104) इस मैच में शतक लगाने वाले पाकिस्तान के तीसरे बल्लेबाज बने। टीम के लिए सउद शकील ने 82 जबकि रात्रि प्रहरी नसीम ने 33 जबकि शाहीन शाह अफरीदी ने 26 रन का उपयोगी योगदान दिये। इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने 160 रन देकर तीन जबकि शोएब बशीर ने 124 रन देकर एक विकेट लिया। पाकिस्तान को हालांकि इन दोनों स्पिनरों के खिलाफ कोई परेशानी नहीं हुई।

End Of Feed