PAK vs ENG Day 3 Highlights: रूट और ब्रुक की पारी से इंग्लैंड ने तीसरे दिन की मैच में वापसी

PAK vs ENG Day 3 Highlights: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में खेले जा रहे टेस्ट मैच का तीसरा दिन इंग्लैंड के नाम रहा। खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 492 रन बना लिए हैं।

पाकिस्तान और इंग्लैंड मुल्तान टेस्ट (साभार-PCB)

PAK vs ENG Day 3 Highlights: जो रूट के 35वें शतक और हैरी ब्रुक के नाबाद सैकड़े से इंग्लैंड ने बुधवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तसरे दिन स्टंप तक तीन विकेट गंवाकर 492 रन बना लिये। रूट इस दौरान एलिस्टेयर कुक को पछाड़कर इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ी बन गये। वह 176 रन बनाकर खेल रहे हैं। यॉर्कशर के साथी हैरी ब्रुक 173 गेंद में नाबाद 141 रन बना चुके हैं।
ये दोनों अभी तक 24 बाउंड्री जड़कर नाबाद 243 रन की साझेदारी कर चुके हैं और दोनों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को काफी परेशान किया। इंग्लैंड की टीम अपनी ‘बैजबॉल’ आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत साढ़े तीन सत्र तक बल्लेबाजी करते हुए अब पाकिस्तान से 64 रन से पिछड़ रही है। घरेलू टीम ने साढ़े पांच सत्र में 556 रन बनाये थे।
रूट ने 32 रन से खेलते हुए तेज गर्मी में पूरे दिन बल्लेबाजी की। उन्होंने बेन डकेट (84 रन) और जाक क्राउले (78 रन) के साथ दो और शतकीय साझेदारी निभाईं। पहले दो सत्र में डकेट और क्राउले के विकेट गिरे। पाकिस्तान के नसीम शाह (87 रन देकर एक विकेट) और शाहीन शाह अफरीदी (88 रन देकर एक विकेट) ज्यादा प्रभावी नहीं रहे। उन्हें पुरानी गेंद से कोई रिवर्स स्विंग नहीं मिली।
End Of Feed