PAK vs IRE 1st T20 : आयरलैंड ने पाकिस्तान को हराया

PAK vs IRE 1st T20 : पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच आज (10 May 2024) से तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। टी20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तानी टीम आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे पर है। आज खेला जाने वाला पहला टी20 मुकाबला डबलिन में खेला जाएगा। जानिए इस मैच की पिच रिपोर्ट और कैसा है इन दोनों टीमों का आयरलैंड की जमीन पर रिकॉर्ड।

पाकिस्तान बनाम आयरलैंड पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान बनाम आयरलैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज
  • पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच आज
  • डबलिन के क्लोटार्फ क्रिकेट क्लब में खेला जाएगा मुकाबला

PAK (Pakistan) vs IRE (Ireland) 1st T20 : टी20 विश्व कप 2024 से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे पर है। सबसे पहले वो आयरलैंड में मेजबान टीम के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलने जा रही है। पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन (Dublin) के क्लोनटार्फ क्रिकेट क्लब में खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले पाकिस्तान ने अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 2-2 से ड्रॉ खेली थी। अब विश्व कप से पहले पाकिस्तानी टीम अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर निकली है।

पाकिस्तान और आयरलैंड की टीमों के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से पहले जानते हैं कि इन दोनों टीमों का आमने-सामने का इतिहास कैसा रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 क्रिकेट में अब तक पाकिस्तान-आयरलैंड की टक्कर सिर्फ एक बार हुई है। इन दोनों टीमों के बीच एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच आईसीसी टी20 विश्व कप 2009 में खेला गया था। उस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे। जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 129 रन बना सकी थी और 39 रनों से मैच गंवा दिया था। अब जानते हैं कि आज होने वाले टी20 मैच में पिच रिपोर्ट क्या कुछ कहती है। आज के पाकिस्तान-आयरलैंड पहले टी20 मैच की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक आज शाम 7.30 बजे से होगी।

पाकिस्तान-आयरलैंड पहले टी20 मैच मेजबान आयरलैंड और मेहमान पाकिस्तानी टीम के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज डबलिन के क्लोनटार्फ क्रिकेट क्लब में खेला जाना है। इस मैदान पर अब तक 5 टी20 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 1 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है, जबकि 4 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं। इस मैदान का सर्वाधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर 153 रन है जो आयरलैंड ने जिंबाब्वे के खिलाफ बनाया था। ये स्कोर आयरलैंड ने जिंबाब्वे द्वारा 152 रन बनाने के बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाया था। यहां तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने के आसार हैं।

पाकिस्तान और आयरलैंड की टीमें (Pakistan And Ireland Squads)

आयरलैंड क्रिकेट टीमः पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट और क्रेग यंग।

End Of Feed