PAK vs IRE 2nd T20 Pitch Report: पाकिस्तान-आयरलैंड दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
PAK vs IRE 2nd T20 Pitch Report Today Match In Hindi: पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच आज (12 May 2024) तीन मैचों की टी20 सीरीज दूसरा मैच खेला जाने वाला है। आज खेला जाने वाला दूसरा टी20 मुकाबला डबलिन में खेला जाएगा। जानिए इस मैच की पिच रिपोर्ट और कैसा है इन दोनों टीमों का आयरलैंड की जमीन पर रिकॉर्ड।
पाकिस्तान और आयरलैंड दूसरा टी20 पिच रिपोर्ट
PAK (Pakistan) vs IRE (Ireland) 2nd T20 Pitch Report Today Match: पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले खेली जाने वाली टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (12 मई 2024) को खेला जाने वाला है। इस मैच का आयोजन आयरलैंड के डबलिन (Dublin) के क्लोनटार्फ क्रिकेट क्लब में किया जाएगा। सीरीज के पहले मुकाबले में आयरलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी। ऐसे में वे विजयी रथ को जारी रखना चाहेंगे। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की निगाहें वापसी करने पर होगी।
पाकिस्तान और आयरलैंड की टीमों के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से पहले जानते हैं कि इन दोनों टीमों का आमने-सामने का इतिहास कैसा रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 क्रिकेट में अब तक पाकिस्तान-आयरलैंड की टक्कर सिर्फ 2 बार हुई है। इसमें पहले मुकाबले में पाकिस्तान को जीत मिली थी वहीं आयरलैंड ने भी हाल ही में मैच जीतकर अपने खाते में भी एक जीत जोड़ ली है। अब जानते हैं कि आज होने वाले टी20 मैच में पिच रिपोर्ट क्या कुछ कहती है। आज के पाकिस्तान-आयरलैंड पहले टी20 मैच की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक आज शाम 7.30 बजे से होगी।
पाकिस्तान-आयरलैंड दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (PAK vs IRE 2nd T20 Pitch Report)
मेजबान आयरलैंड और मेहमान पाकिस्तानी टीम के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज डबलिन के क्लोनटार्फ क्रिकेट क्लब (Clontarf Cricket Club) में खेला जाना है। इस मैदान पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों का बराबर दबदबा देखने को मिल सकता है।पाकिस्तान की टीम यहां पिछले मैच में बड़ा स्कोर करने के बाद भी हार गई थी ऐसे में यहां पर लक्ष्य का पीछा करना ज्यादा आसान नजर आता है। इस मैदान पर अब तक 6 टी20 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 1 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है, जबकि 5 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां पर सबसे बड़ा स्कोर 183 रनों का है। जिसे आयरलैंड ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाया था।
पाकिस्तान और आयरलैंड की टीमें (Pakistan And Ireland Squads)
आयरलैंड क्रिकेट टीमः पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट और क्रेग यंग।
पाकिस्तान क्रिकेट टीमः बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान आगा, शादाब खान, शाहीन अफरीदी और उस्मान खान।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited