PAK vs IRE 3rd T20 Pitch Report: पाकिस्तान-आयरलैंड तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

PAK vs IRE 3rd T20 Pitch Report Today Match In Hindi: पाकिस्तान और मेजबान आयरलैंड के बीच दिलचस्प टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच जीतकर आयरलैंड ने पाक को चौंकाया। फिर दूसरा टी20 जीतकर पाक ने बराबरी कर ली। अब आज डबलिन में तीसरा व निर्णायक टी20 मैच होना है। आइए यहां जानते हैं कि इस मैच की पिच रिपोर्ट कैसी है।

PAK vs IRE 3rd T20 Pitch Report

पाकिस्तान-आयरलैंड तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान बनाम आयरलैंड टी20 सीरीज 2024
  • आज पाकिस्तान-आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच
  • सीरीज 1-1 से बराबर, आज होगा खिताब का फैसला
PAK (Pakistan) vs IRE (Ireland) 3rd T20I Pitch Report Today Match: आज (14 May 2024) पाकिस्तान और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला डबलिन (Dublin) के क्लोनटार्फ क्रिकेट क्लब में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे से खेला जाना है। सीरीज में दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं आज होने वाला टी20 मैच फाइनल होगा। मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान होंगे बाबर आजम (Babar Azam), जबकि आयरलैंड टीम की कमान पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) के हाथों में होगी।
पाकिस्तान और मेजबान आयरलैंड के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं रहा है, लेकिन टी20 विश्व कप 2024 से पहले इस फॉर्मेट के सभी आंकड़े मायने रखेंगे ऐसे में मौजूदा टी20 सीरीज के फाइनल मुकाबले से पहले एक बार जान लेते हैं कि इनके आमने-सामने के टी20 आंकड़े कैसे रहे हैं। अब तक पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें आयरलैंड को एक जीत मिली है, जबकि पाकिस्तान को 2 जीत मिली हैं। आज अगर पाकिस्तान की टीम हारती है तो ये पहला मौका होगा जब वो आयरलैंड के खिलाफ सीरीज हारेगी, वहीं आयरलैंड अगर जीता तो उसके लिए ऐतिहासिक क्षण होगा। अब जानते हैं सीरीज के फाइनल व तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट।

पाकिस्तान-आयरलैंड तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (PAK vs IRE 3rd T20 Pitch Report)

इस तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच डबलिन के क्लोनटार्फ क्रिकेट क्लब में आयोजित होना है। इस ग्राउंड की पिच पर अब तक खेले गए सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले काफी रोमांचक और रनों से भरे रहे हैं। यहां बल्लेबाजों को फायदा मिलना तय लग रहा है क्योंकि पहले और दूसरे टी20 मैच की दोनों पारियों में खूब रन बने और दोनों ही मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली। पहले टी20 में पाकिस्तान ने 183 रनों का लक्ष्य दिया था और आयरलैंड ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। वहीं दूसरे टी20 में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 194 रनों का लक्ष्य दिया, जवाब में पाक टीम ने 16.5 ओवर में 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज करके सीरीज बराबर कर ली। गेंदबाजों में यहां तेज गेंदबाजों को कुछ विकेट मिल सकते हैं।

पाकिस्तान और आयरलैंड की टीमें (PAK and IRE Squads)

पाकिस्तान क्रिकेट टीमः बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, सईम अयूब, सलमान आगा, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, उस्मान खान, मोहम्मद रिजवान, इरफान खान और नसीम शाह।
आयरलैंड क्रिकेट टीमः पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, ग्राहम ह्यूम, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी और जॉर्ज डॉकरेल।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited