PAK vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम का चला बल्ला, आयरलैंड के खिलाफ जड़ दिया अर्धशतक

PAK vs IRE, Babar Azam Fifty: डबलिन में खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला जमकर चला। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम ने आयरलैंड के खिलाफ अच्छी शुरुआत की।

बाबर आजम। (फोटो- ICC/BCCI)

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला।
  • बाबर आजम ने आयरलैंड के ख्रिलाफ लड़ा पहला अर्धशतक।
  • बाबर का यह 34वां टी20 अर्धशतक है।

PAK vs IRE, Babar Azam Fifty: टी20 वर्ल्ड कप की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। सभी टीमें अपनी तैयारी को परखने में जुटी हुई है। इस दौरान पाकिस्तान और आयरलैंड की टीम भी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगी हुई है। डबलिन में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ला जमकर चला। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। लड़खड़ाई टीम के लिए बाबर ने 39 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 132.55 की स्ट्राइक रेट से 43 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली। यह उनका टी20 करियर का 34वां अर्धशतक है।

बाबर का टी20 में ऐसा है प्रदर्शन

आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में पाकिस्तान के बाबर आजम ने कप्तानी पारी खेली। बाबर का टी20 में बल्ला जमकर चलता है। उन्होंने 115 मैचों में 129.46 की स्ट्राइक रेट से 3880 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं। वे टी20 करियर में 5 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

बाबर-अयूब ने की शानदार साझेदारी

आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और सईम अयूब ने शानदार साझेदारी की। बाबर और अयूब ने दूसरे विकेट के लिए 57 गेंदों का सामना किया और 85 रन की साझेदारी कर लड़खड़ाई टीम को संभाला।

End Of Feed