PAK vs IRE Match Highlights: पाकिस्तान ने आयरलैंड को तीसरे टी20 में रौंदा, बाबर की आतिशी अर्धशतक की बदौलत किया सीरीज पर कब्जा
PAK vs IRE 3rd T20I Highlights: पाकिस्तान ने आयरलैंड को सीरीज के तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबले में 6 विकेट के अंतर से मात देकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। बाबर आजन, मोहम्मद रिजलान और शाहीन अफरीदी पाकिस्तान की जीत के हारो रहे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11:
संभावित प्लेइंग-11: Pak Vs IRE Playing11 Prediction Today Match
पाकिस्तान की प्लेइंग 11 (Pakistan Playing 11 Today): बाबर आजम (कप्तान), सईम अयूब, मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, अब्बास अफरीदी,
आयरलैंड की संभावित प्लेइंग 11 (Ireland Playing 11 Today Match): मार्क अडेर, रॉस अडेर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (कप्तान और विकेटकीपर), बेन व्हाइट, क्रिग यंग।
Pakistan Vs Ireland 3rd T20 Match Pitch Report in Hindi
PAK vs IRE LIVE SCORE: पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीता मैच
पाकिस्तान ने 17 ओवर में 6 विकेट रहते आयरलैंड द्वारा दिए 179 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। अंत में आजम खान 18(6) और इमाद वसीम 1 रन बनाकर नाबाद रहे।PAK vs IRE LIVE SCORE: पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका, रिजवान लौटे पवेलियन
पाकिस्तान को दूसरा झटका 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद रिजवान के रूप में लगा। रिजवान 56 (38) रन बनाकर आउट हुए। रिजवान 15 ओवर में 2 विकेट पर 156 रन बना लिए हैं। बाबर आजम 75 (40) रन बनाकर खेल रहे हैं।PAK vs IRE LIVE SCORE: पाकिस्तान ने 14.3 ओवर में बनाए 1 विकेट पर 154 रन
पाकिस्तान ने जीत के लिए 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 14.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिए हैं।PAK vs IRE LIVE SCORE: पाकिस्तान ने 10.2 ओवर में बनाए 102/1 रन
जीत के लिए 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 10.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं। रिजवान 57 और बाबर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं।PAK vs IRE LIVE SCORE: पाकिस्तान ने 5 ओवर में बनाए 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन
पाकिस्तान ने जीत के लिए 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं। रिजवान 3ं7(15) और बाबर आजम 3(5) रन बनाकर खेल रहे हैं।PAK vs IRE LIVE SCORE: जीत के लिए 179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरा पाकिस्तान
आयरलैंड द्वारा जीत के लिए दिए 179 रन के लक्ष्य का पीछा करने पाकिस्तान की टीम उतर गई है। सैम अयूब और मोहम्मद रिजवान पारी की शुरुआत करने उतरे हैं।PAK vs IRE LIVE SCORE: आयरलैंड ने 20 ओवर में बनाए 178/7 रन
आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। जीत के लिए पाकिस्तान को 179 रन का लक्ष्य मिला है। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट शाहीन शाह अफरीदी ने लिए। इसके बाद अब्बास अफरीदी ने 2 विकेट लिए। वहीं एक-एक सफलता मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम को मिली।PAK vs IRE LIVE SCORE: आयरलैंड ने बनाए 16 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन
आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं। डॉकरेल 6 और हेरी टेक्टर 15 (10) रन बनाकर खेल रहे हैं।PAK vs IRE LIVE SCORE: आयरलैंड को लगा दूसरा झटरा
आयरलैंड को लगा दूसरा झटका। बलबर्नी को 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अब्बास अफरीदी ने चलता कर दिया। बलबर्नी ने 35(26) रन बनाए। इसके साथ ही आयरलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 100 रन हो गए।PAK vs IRE LIVE SCORE: टकर ने जड़ा अर्धशतक
एक विकेट गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने आए लोरकन टकर ने अपना अर्धशतक 29 गेंद में 8 चौके और एक छक्के की मदद से पूरा किया।PAK vs IRE LIVE SCORE: आयरलैंड ने बनाए 10 ओवर में 95/1 रन
आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 95 रन एक विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं। टकर 50 (29) और बलबर्नी 35 (23) रन बनाकर खेल रहे हैं।PAK vs IRE LIVE SCORE: 6 ओवर में आयरलैंड ने बनाए 50/1 रन
आयरलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पॉवरप्ले के 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं। टकर 23 (14) और बलबर्नी 19 (14) रन बनाकर खेल रहे हैं। छठे ओवर की आखिरी गेंद पर आयरलैंड ने 50 रन के आंकड़े को पार किया।PAK vs IRE LIVE SCORE: आयरलैंड मे 5 ओवर में बनाए एक विकेट पर 42 रन
आयरलैंड ने 5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 42 रन बना लिए हैं। टकर 17 (10) और बलबर्नी 17 (12) रन बनाकर खेल रहे हैं।PAK vs IRE LIVE SCORE: आयरलैंड को लगा पहला झटका, रॉस अडेर बने अफरीदी का शिकार
आयरलैंड को पहला झटका तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी ने दिया। उन्होंने रॉस अडेर को बोल्ड कर दिया। अडरे 7(8) रन बनाकर पवेलियन लौट गए।PAK vs IRE LIVE SCORE: आयरलैंड की अच्छी शुरुआत, 2 ओवर में बनाए 15/0 रन
आयरलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में सधी हुई शुरुआत की है। एंड्रर्यू बलबर्नी और रॉस अडेर की सलामी जोड़ी ने 2 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 15 रन जोड़ लिए हैं।PAK vs IRE LIVE SCORE: पहले बल्लेबाजी करने उतरा आयरलैंड, शुरू हुआ मुकाबला
आयरलैंड के लिए पारी की शुरुआत करने रॉस अडेर और एंड्रर्यू बलबर्नी की जोड़ी उतरी है। गेंदबाजी में पाकिस्तान के लिए शुरुआत शाहीन शाह अफरीदी ने की है।PAK vs IRE LIVE SCORE: पाकिस्तान ने किया टीम में एक बदलाव
पाकिस्तान ने तीसरे टी20 मुकाबले के लिए अपनी टीम में एक बदलाव किया है। नसीम शाह की जगह ऑलराउंडर हसन अली को टीम में शामिल किया है।PAK vs IRE LIVE SCORE: पॉल स्टर्लिंग नहीं खेल रहे हैं मैच
आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग मैच नहीं खेल रहे हैं। मैच में विकेट कीपर बल्लेबाज लोर्कन टकर आयरलैंड की कप्तानी कर रहे हैं।PAK vs IRE LIVE SCORE: ऐसी है तीसरे टी20 के लिए आयरलैंड की प्लेइंग-11
मार्क अडेर, रॉस अडेर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (कप्तान और विकेटकीपर), बेन व्हाइट, क्रिग यंग।PAK vs IRE LIVE SCORE: ऐसी है तीसरे टी20 के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-11
बाबर आजम (कप्तान), सईम अयूब, मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर।PAK vs IRE LIVE SCORE: पाकिस्तान ने जीता टॉस, किया पहले गेंदबाजी का फैसला
आयरलैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।PAK vs IRE LIVE SCORE: बेहतरीन है आज मौसम, बारिश की आशंका नहीं
आज डब्लिन में मौसम पूरी तरह साफ है और धूप खिली हुई है। बारिश की संभावना नहीं है।PAK vs IRE LIVE SCORE: थोड़ी देर में होगा टॉस
पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए टॉस थोड़ी देर में यानी भारतीय समयानुसार शाम सात बजे होगा।PAK vs IRE LIVE SCORE: ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग-11
सईम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ।PAK vs IRE LIVE SCORE: पाकिस्तान के लिए है साख का सवाल
सीरीज का निर्णायक मुकाबला मेहमान पाकिस्तान के लिए साख का मुकाबला है। पाकिस्तानी टीम सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद 1-1 की बराबरी करने में सफल हुई है। इस मैच में जीत से सीरीज का परिणाम निर्धारित होगा।PAK vs IRE LIVE SCORE: पाकिस्तान-आयरलैंड के बीच आज तीसरा मुकाबला
पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला आज डब्लिन में खेला जा रहा है।PAK vs IRE LIVE SCORE:सात बजे होगा टॉस
मैच का टॉस शाम सात बजे होगा। मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा।PAK vs IRE LIVE SCORE: ऐसी हो सकती है आयरलैंड की प्लेइंग-11
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बलबर्नी, गैरथ अडेर, कर्टिस कैम्फर, हेनरी टेक्टर, लॉर्ड टकर (विकेटकीपर), नील रॉक, जॉर्ज डॉकरेल, गैराथ डेलानी, मार्क अडेर, बैरी मैक्कार्थी© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited