PAK vs IRE Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी पाकिस्तान टीम
PAK vs IRE Toss Updates, Who Won The Toss Today, Aaj ka Toss kaun Jita: टी20 वर्ल्ड कप का 36वां मुकाबला पाकिस्तान बनाम आयरलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में पाकिस्तान की कोशिश होगी कि वह जीत के साथ इस टूर्नामेंट का सफर खत्म करे।
आज का टॉस कौन जीता, पाक या आयरलैंड (साभार-pcb)
PAK vs IRE Aaj ka Toss kaun Jeeta: टी20 वर्ल्ड कप का 36वां मुकाबला पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला सेंट्रल ब्रोवर्ड पार्क लॉडरहिल फ्लोरिडा में खेला जाएगा। अब तक इस मैदान पर बारिश के कारण 3 मैच रद्द हो चुका है, लेकिन पाकिस्तान के फैंस को यहां अपनी टीम से जीत की चाह होगी। दोनों ही टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन वह जीत के साथ इस टूर्नामेंट को गुड बॉय कहना चाहेगी। खासतौर से पाकिस्तान टीम के पास अपने फैंस के चेहरे पर खुशी देने का यह आखिरी मौका है और बाबर की टीम इसे खोना नहीं चाहेगी। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम हर मोर्चे पर फेल रही है। हार की समीक्षा तो बाद में की जाएगी लेकिन आयरलैंड के खिलाफ जीत के साथ टीम स्वदेश लौटना चाहेगी।
हेड टू हेड में पाकिस्तान का पलड़ा भारी
हेड टू हेड की बात करें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी जरूर रहा है, लेकिन आयरलैंड एक बार उलटफेर करने में भी कामयाब रहा है। अब तक दोनों टीम के बीच 4 मुकाबला खेला गया है जिसमें से 3 में बाजी पाकिस्तान के हाथ लगी है जबकि एक मुकाबला आयरलैंड ने जीता है। टी20 वर्ल्ड कप में टीम दूसरी बार एक दूसरे से भिड़ेगी। पहली बार साल 2009 में खेली थी जहां पाकिस्तान ने 39 रन से मुकाबला अपने नाम किया था।
पाकिस्तान बनाम आयरलैंड टॉस का समय (PAK vs IRE Toss Time)
पाकिस्तान बनाम आयरलैंड के बीच आज के मैच का टॉस शाम 7.30 बजे होगा।
पाकिस्तान बनाम आयरलैंड टॉस की जगह (PAK vs IRE Toss Venue)
पाकिस्तान बनाम आयरलैंड के बीच आज का मुकाबला सेंट्रल ब्रोवर्ड पार्क लॉडरहिल फ्लोरिडा स्टेडियम में खेला जाएगा।
पाकिस्तान बनाम आयरलैंड आज का टॉस किसने जीता (PAK vs IRE Toss Win Today)
पाकिस्तान बनाम आयरलैंड के बीच आज का मैच का टॉस पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन-मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), सैम अयूब, बाबर आज़म (कप्तान), फखर ज़मां, उस्मान खान, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, अब्बास अफरीदी, हारिश रउफ, मोहम्मद आमिर।
आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन-पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लॉर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलेनी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
ZIM vs AFG 2nd T20 Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
PAK vs ZIM 2nd T20 Live Streaming: कब और कहां देखें पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला
EXPLAINED: क्या टीम के लिए कप्तानी छोड़ देना ही रोहित शर्मा की होगी सबसे बड़ी कुर्बानी?
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का शुभारंभ
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited