PAK vs IRE Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी पाकिस्तान टीम

PAK vs IRE Toss Updates, Who Won The Toss Today, Aaj ka Toss kaun Jita: टी20 वर्ल्ड कप का 36वां मुकाबला पाकिस्तान बनाम आयरलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में पाकिस्तान की कोशिश होगी कि वह जीत के साथ इस टूर्नामेंट का सफर खत्म करे।

आज का टॉस कौन जीता, पाक या आयरलैंड (साभार-pcb)

PAK vs IRE Aaj ka Toss kaun Jeeta: टी20 वर्ल्ड कप का 36वां मुकाबला पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला सेंट्रल ब्रोवर्ड पार्क लॉडरहिल फ्लोरिडा में खेला जाएगा। अब तक इस मैदान पर बारिश के कारण 3 मैच रद्द हो चुका है, लेकिन पाकिस्तान के फैंस को यहां अपनी टीम से जीत की चाह होगी। दोनों ही टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन वह जीत के साथ इस टूर्नामेंट को गुड बॉय कहना चाहेगी। खासतौर से पाकिस्तान टीम के पास अपने फैंस के चेहरे पर खुशी देने का यह आखिरी मौका है और बाबर की टीम इसे खोना नहीं चाहेगी। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम हर मोर्चे पर फेल रही है। हार की समीक्षा तो बाद में की जाएगी लेकिन आयरलैंड के खिलाफ जीत के साथ टीम स्वदेश लौटना चाहेगी।

हेड टू हेड में पाकिस्तान का पलड़ा भारी

हेड टू हेड की बात करें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी जरूर रहा है, लेकिन आयरलैंड एक बार उलटफेर करने में भी कामयाब रहा है। अब तक दोनों टीम के बीच 4 मुकाबला खेला गया है जिसमें से 3 में बाजी पाकिस्तान के हाथ लगी है जबकि एक मुकाबला आयरलैंड ने जीता है। टी20 वर्ल्ड कप में टीम दूसरी बार एक दूसरे से भिड़ेगी। पहली बार साल 2009 में खेली थी जहां पाकिस्तान ने 39 रन से मुकाबला अपने नाम किया था।

पाकिस्तान बनाम आयरलैंड टॉस का समय (PAK vs IRE Toss Time)

पाकिस्तान बनाम आयरलैंड के बीच आज के मैच का टॉस शाम 7.30 बजे होगा।

End Of Feed