PAK vs NEP: अजीबोगरीब ढंग से रन आउट हुए रिजवान, बाबर का रिएक्शन हुआ वायरल (वीडियो)

नेपाल के खिलाफ एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम की तरह से दो बल्लेबाज रन आउट हुए। मोहम्मद रिजवान का रन आउट तो अजीबोगरीब तरीके से हुआ। उनके आउट होने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। रिजवान ने 44 रन की पारी खेली।

मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम (स्क्रीन ग्रैब)

एशिया कप 2023 का आगाज हो चुका है। पहले मुकाबले में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के रन आउट होने का तरीका सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रिजवान ने बाबर के साथ तीसरे विकेट के लिए शानदार 86 रन की साझेदारी की और पाकिस्तान की टीम को शुरुआती झटकों से उबार लिया। लेकिन जब लग रहा था कि रिजवान अपना अर्धशतक आसानी से पूरा कर लेंगे तभी वह गलती कर बैठे और बड़े ही अजीब तरीके से रन आउट हो गए।

संबंधित खबरें

24वें ओवर की चौथी गेंद पर शॉट खेल रिजवान रन के लिए भागे लेकिन क्रीज में पहुंचने से ठीक पहले नेपाल के दिपेंदर सिंह का थ्रो विकेट पर जा लगा। रिजवान कुछ इंच की दूरी से चूक गए और उन्हें 44 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर लौटना पड़ा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed