PAK vs NZ 1st Test Day 2: सलमान के पहले टेस्ट शतक से पाक ने बनाए 438 रन, कीवी ओपनर्स का जबरदस्त पलटवार

Pakistan vs New Zealand 1st Test Day 2 Highlights: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तानी खिलाड़ी आघा सलमान ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़कर पाकिस्तान को 438 रन तक पहुंचाया। लेकिन दिन का खेल समाप्त होने तक कीवी ओपनर्स ने भी करारा जवाब दिया।

agha_salman

आघा सलमान का शतक (AP)

PAK (Pakistan) vs NZ (New Zealand) 1st Test Day 2 Score, Highlights: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तानी टीम ने अपनी पहली पारी को आगे बढ़ाया। बाबर आजम (Babar Azam) तो दोहरे शतक के करीब आकर चूक गए और 161 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन सातवें नंबर पर आघा सलमान (Agha Salman) ने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ते हुए पाकिस्तानी को पारी सिमटने से पहले 438 रन तक पहुंचा दिया। जवाब में न्यूजीलैंड के ओपनर्स ने भी दिन का खेल समाप्त होने तक करारा जवाब दिया।

पाकिस्तानी टीम ने पहले दिन का खेल का अंत 5 विकेट पर 317 रन बनाने के साथ किया था। बाबर आजम 161 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन दूसरे दिन सुबह आते ही टिम साउथी ने उनको विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करा दिया, बाबर 161 से आगे एक भी रन नहीं जोड़ सके। इसके बाद आघा सलमान ने मोर्चा संभाला।

आघा सलमान की शानदार शतकीय पारी

सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सलमान ने दूसरे छोर पर गिरते विकेटों के बीच अपना संयम नहीं खोया और वो रन जोड़ते रहे। नतीजतन आखिरकार वो अपने पहले टेस्ट शतक तक जा पहुंचे। सलमान ने 146 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। वो पाकिस्तान के अंतिम विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। उनको कप्तान टिम साउथी ने एलबीडब्ल्यू किया। सलमान ने 155 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली जिसमें 17 चौके शामिल थे।

मेहमान ओपनर्स का करारा जवाब

जब कीवी टीम जवाब देने उतरी तो उसने भी शानदार बल्लेबाजी की और दिन का खेल समाप्त होने तक एक भी विकेट ना गंवाते हुए 165 रन बना लिए थे। उनके ओपनर टिम लाथम 126 गेंदों में 78 रन बनाकर पिच पर टिके हुए हैं, जबकि डेवोन कॉनवे 156 गेंदों में 82 रन बनाकर तेजी से अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं। न्यूजीलैंड अभी भी पाकिस्तान से 273 रन पीछे है, लेकिन उसके पास अब भी 10 विकेट बाकी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited