PAK vs NZ 1st ODI: डेरिल मिचेल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए, जड़ा शानदार शतक

Pakistan vs New Zealand 1st ODI: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में आज न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और कीवी टीम की तरफ से उनके धाकड़ बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने शानदार शतक जड़कर फिर साबित कर दिया कि वो मौजूदा समय में उनकी टीम के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाजों में से हैं।

PAK vs NZ 1st ODI, Daryl Mitchell scores century against Pakistan in Rawalpindi

डेरिल मिचेल का शानदार शतक (AP)

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे
  • न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल का शानदार शतक
  • रावलपिंडी में कीवी बल्लेबाज मिचेल का धमाल

PAK vs NZ 1st ODI, Daryl Mitchell century: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज वनडे सीरीज का आगाज हो गया। पहले वनडे मैच में पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। रावलपिंडी में हो रहे पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 288 रनों का स्कोर खड़ा किया, और ये मुमकिन हो सका उनके धाकड़ खिलाड़ी डेरिल मिचेल की वजह से जिनके बल्ले से शानदार शतक निकला।

आईपीएल में खेल रहे अपने कई स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में खेल रही न्यूजीलैंड की टीम ने चेड बोवेस के रूप में अपना पहला विकेट 48 रन पर गंवा दिया था। लेकिन इसके बाद डेरिल मिचेल ने मोर्चा संभाला और टीम के अनुभवी खिलाड़ी होने के नाते जिम्मेदारी संभालते हुए शानदार शतक जड़ डाला।

मिचेल ने सबसे पहले 60 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उसके बाद भी वो रुके नहीं और पारी की रफ्तार बढ़ाते हुए उन्होंने 103 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। ये उनके वनडे करियर का दूसरा शतक साबित हुआ, इससे पहले उन्होंने अपना पहला वनडे शतक 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था।

डेरिल मिचेल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर परीक्षा ली और 47वें ओवर में शाहीन अफरीदी की गेंद पर आउट होने से पहले 115 गेंदों में 113 रनों की धुआंधार वनडे पारी को अंजाम दिया जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। मिचेल की 113 रनों की ये पारी उनके वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी साबित हुई।

इस दौरान मिचेल ने ओपनर विल यंग (86) के साथ दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया। जबकि टॉम लाथम के साथ तीसरे विकेट के लिए 72 रनों की पार्टनरशिप को अंजाम दिया। इसके दम पर न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 288 रन बनाने में सफल रही।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited