PAK vs NZ 1st T20I: पहले टी20 में डेरेल मिचेल की धमाकेदार बल्लेबाजी ने पाकिस्तान के होश उड़ाए
PAK vs NZ 1st T20I, Daryl Mitchell: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे 5 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान कीवी टीम के ऑलराउंडर डेरेल मिचेल ने धमाकेदार पारी खेलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। ऑकलैंड में खेले जा रहे इस पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में मिचेल ने शानदार अर्धशतक जड़ा।
डेरेल मिचेल
- न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान पहला टी20 मुकाबला
- डेरेल मिचेल ने खेली ताबड़तोड़ पारी
- ऑकलैंड में पहला टी20 मैच
Pakistan (PAK) vs New Zealand (NZ) 1st T20I: पाकिस्तान और मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच ऑकलैंड के ईडेन पार्क में आज 5 मैचों की सीरीज का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान शाहीन अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम को कुछ शुरुआती झटके जरूर लगे लेकिन चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए उनके धाकड़ ऑलराउंडर डेरेल मिचेल (Daryl Mitchell) ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया।
PAK vs NZ 1st T20I Live Score: इस मैच का ताजा स्कोर यहां क्लिक करके देखें
पाकिस्तान की टीम ने मैच की दूसरी ही गेंद पर डेवोन कॉनवे को शून्य पर आउट कर दिया था। इसके बाद कुछ देर तक फिन एलेन (35) ने धुआंधार बैटिंग की लेकिन फिर वो भी आउट हो गए। फिर शुरू हुआ कप्तान केन विलियमसन और डेरेल मिचेल का धमाल। विलियमसन तो 42 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन डेरेल मिचेल ने इसके बाद जमकर बैटिंग की।
डेरेल मिचेल ने पाकिस्तान के तकरीबन हर गेंदबाज पर निशाना साधा और 22 गेंदों में टी20 अर्धशतक जड़ डाला। इसके बाद भी वो रुके नहीं और उन्होंने 17वें ओवर की पहली गेंद पर शाहीन अफरीदी के हाथों आउट होने से पहले 27 गेंदों में 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली। उनकी इस पारी में 4 चौके और 4 शानदार छक्के शामिल रहे।
न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल, विलियमसन और ऐलन की धमाकेदार पारियों के दम पर उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ इस पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 226 रनों का स्कोर खड़ा किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited