Pakistan vs New Zealand: 145 साल में पहली बार हुआ कुछ ऐसा, पाकिस्तानी रह गए दंग

PAK vs NZ 1st test, rare incident after 145 years takes place: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची टेस्ट के पहले दिन मैच शुरू होते ही एक खास रिकॉर्ड बन गया। इस रिकॉर्ड को अंजाम देने वाले थे न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर टॉम ब्लंंडल जिन्होंने कुछ ऐसा किया जिसने पाकिस्तानी टीम को दंग कर दिया।

tom_blundell

145 साल बाद हुआ कुछ ऐसा (BLACKCAPS)

न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है और सोमवार को वे पाकिस्तानी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरी। कराची के मैदान पर शुरू हुए इस पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दिन का खेल शुरू हुआ और शुरुआत में ही कुछ ऐसे हुआ जिसने एक अनोखे रिकॉर्ड को अंजाम दे दिया। कुछ ऐसा जो 145 साल बाद हुआ है।

तकरीबन 20 साल बाद पाकिस्तानी जमीन पर टेस्ट सीरीज खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम टॉस हारकर गेंदबाजी करने आई। और आते ही न्यूजीलैंड के विकेटकीपर टॉम ब्लंडल ने कुछ ऐसा किया जिसने पाकिस्तानी टीम को झटका देने के साथ-साथ क्रिकेट रिकॉर्ड बुक्स में भी कुछ नए बदलाव कर डाले।

पहले दिन का खेल शुरू होने के 18 गेंद बाद ही न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउथी ने स्पिनर एजाज पटेल को गेंदबाजी करने उतार दिया। देखते-देखते इसका नतीजा भी सामने आ गया और ओपनर अब्दुल्लाह शफीक को विकेटकीपर टॉम ब्लंडल ने स्टंप करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। लेकिन अभी कुछ और भी होना बाकी था। तीन ओवर बाद माइकल ब्रेसवेल गेंदबाजी करने आए और इस बार ब्लंडल ने शान मसूद को स्टंप करके आउट कर दिया। इसी के साथ पुरुष टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी मैच के पहले दो विकेट स्टंपिंग के रूप में आए।

इस मैच में दोनों टीमें दो बड़े बदलावों के साथ उतरी है। एक तरफ जहां न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अब टेस्ट कप्तान नहीं हैं और टिम साउथी कप्तानी करते दिखे। वहीं पाकिस्तानी टीम में पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की तकरीबन चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई। उन्होंने मोहम्मद रिजवान की जगह ली और आते ही पहली पारी में 86 रन बना दिए। ये सरफराज का 50वां टेस्ट है और अपने घरेलू मैदान (कराची) पर पहला टेस्ट भी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited