PAK vs NZ 1st Test Day 1 Highlights: बाबर आजम दोहरे शतक के करीब, मजबूत स्थिति में पाकिस्तान
Pakistan vs New Zealand 1st test Day 1 Highlights: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में आज पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ। मैच के पहले दिन पाकिस्तान ने लड़खड़ाने के बाद बाबर आजम की शतकीय पारी से वापसी की। अब वो दोहरे शतक के करीब हैं। पाकिस्तान मजबूत स्थिति में पहुंचता दिख रहा है।
बाबर आजम और सरफराज अहमद
PAK vs NZ 1st Test Day 1 Score, Report: कप्तान बाबर आजम की नाबाद शतकीय पारी (नाबाद 161 रन) और टेस्ट टीम में वापसी कर रहे सरफराज अहमद (86 रन) के साथ पांचवें विकेट लिए 196 रन की शानदार साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में खराब शुरुआत से उबरते हुए सोमवार को पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 317 रन बना लिए हैं। क्रीज पर बाबर आजम दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे हैं जबकि उनका साथ दे रहे हैं आघा सलमान (नाबाद 3 रन)।
बाबर आजम ने दिन का खेल समाप्त होने तक 277 गेंदों में नाबाद 161 रनों की पारी खेली जिसमें 15 चौके और 1 छक्का लगाया है। उन्होंने 53वें ओवर की पहली गेंद पर माइकल ब्रेसवेल के खिलाफ छक्का जड़कर टेस्ट करियर का नौवां शतक पूरा किया। उन्हें दूसरे छोर से पूर्व कप्तान सरफराज का अच्छा साथ मिला। 2019 के बाद पहला टेस्ट खेल रहे इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने आउट होने से पहले 153 गेंद में 9 चौकों की मदद से 86 रन बनाये।
संबंधित खबरें
बाबर आजम को दो जीवनदान मिले
इससे पहले दिन के शुरुआती सत्र में बाबर को दो जीवनदान मिले। जब वह 12 रन पर थे तब डेरिल मिशेल ने स्लिप में उनका आसान कैच टपकाया। इसके बाद ईश सोढ़ी के पहले ओवर में मैदानी अंपायर ने उन्हें पगबाधा करार दिया लेकिन रिव्यू की मदद लेने के बाद वह क्रीज पर बने रहे।
ये भी पढ़िएः 1445 दिन बाद हुई इस दिग्गज की वापसी, आते ही किया कमाल
शुरुआत में लड़खड़ाई थी पाक टीम लेकिन..
पाकिस्तान दौरे पर 20 साल के बाद टेस्ट श्रृंखला के लिए आयी न्यूजीलैंड की टीम ने इससे पहले दिन के शुरुआती सत्र में अपना दबदबा बनाया।स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल (69 रन पर एक विकेट) और ब्रेसवेल (52 रन पर दो विकेट) को खेल के पहले घंटे में पिच से काफी मदद मिली। पिच के मिजाज को भांपते हुए न्यूजीलैंड के नये कप्तान टिम साउदी ने पारी के चौथे ओवर में ही गेंद पटेल को थमा दी।
पटेल ने भी कप्तान को निराश नहीं किया और अपनी तीसरी गेंद पर ही अब्दुल्ला शफीक (सात) को पवेलियन की राह दिखायी। लगातार दो गेंद पर चूकने के बाद शफीक तीसरी गेंद पर क्रीज से बाहर निकले लेकिन गेंद को अतिरिक्त घुमाव मिला और विकेटकीपर टॉम ब्लंडन ने स्टंप करने में कोई गलती नहीं की। ऑफ स्पिनर ब्रेसवेल की गेंद पर इसके बाद शान मसूद (तीन) भी इसी अंदाज में स्टंप हुए। ब्रेसवेल ने इमाम उल हक (24) के साउदी के हाथों कैच कराकर अपनी दूसरी सफलता हासिल की।
बाबर ने संभाला
पाकिस्तान की टीम 48 रन पर तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन बाबर ने एक छोर संभाले रखा। दूसरे छोर पर उन्हें सऊद शकील (22) का अच्छा साथ मिला। इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में चार अर्धशतक लगाने वाले शकील ने चौथे विकेट के लिए कप्तान के साथ 62 रन की साझेदारी की लेकिन लंच से पहले साउदी की गेंद पर हेनरी निकल्स को कैच देकर पवेलियन लैट गये। बाबर ने इस दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान की गेंद पर चौका जड़कर 76 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद दूसरा सत्र पूरी तरह से पाकिस्तान के नाम रहा।
तीन बदलावों के साथ उतरी है पाक टीम
पाकिस्तान की टीम इस मैच में तीन बदलाव के साथ उतरी है। विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को विश्राम दिया गया है जिससे सरफराज को 2019 के बाद पहली बार टेस्ट खेलने का मौका मिला। हरफनमौला फहीम अशरफ की जगह टीम में आये बायें हाथ के तेज गेंदबाज मीर हमजा 2018 के बाद अपना पहला टेस्ट खेलेंगे। मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इमाम इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेले थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
PAK vs WI Highlights: स्पिन के करिश्मे से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 127 रन से हराया
SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा श्रीलंका दौरे से पहले झटका, चोटिल हुआ अहम खिलाड़ी
कोहली या बुमराह नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये खिलाड़ी होगा भारत का एक्स फेक्टर, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में सालों बाद खेलेंगे स्टार खिलाड़ी, रोहित समेत ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited