PAK vs NZ 1st Test Day 1 Highlights: बाबर आजम दोहरे शतक के करीब, मजबूत स्थिति में पाकिस्तान

Pakistan vs New Zealand 1st test Day 1 Highlights: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में आज पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ। मैच के पहले दिन पाकिस्तान ने लड़खड़ाने के बाद बाबर आजम की शतकीय पारी से वापसी की। अब वो दोहरे शतक के करीब हैं। पाकिस्तान मजबूत स्थिति में पहुंचता दिख रहा है।

बाबर आजम और सरफराज अहमद

PAK vs NZ 1st Test Day 1 Score, Report: कप्तान बाबर आजम की नाबाद शतकीय पारी (नाबाद 161 रन) और टेस्ट टीम में वापसी कर रहे सरफराज अहमद (86 रन) के साथ पांचवें विकेट लिए 196 रन की शानदार साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में खराब शुरुआत से उबरते हुए सोमवार को पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 317 रन बना लिए हैं। क्रीज पर बाबर आजम दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे हैं जबकि उनका साथ दे रहे हैं आघा सलमान (नाबाद 3 रन)।

बाबर आजम ने दिन का खेल समाप्त होने तक 277 गेंदों में नाबाद 161 रनों की पारी खेली जिसमें 15 चौके और 1 छक्का लगाया है। उन्होंने 53वें ओवर की पहली गेंद पर माइकल ब्रेसवेल के खिलाफ छक्का जड़कर टेस्ट करियर का नौवां शतक पूरा किया। उन्हें दूसरे छोर से पूर्व कप्तान सरफराज का अच्छा साथ मिला। 2019 के बाद पहला टेस्ट खेल रहे इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने आउट होने से पहले 153 गेंद में 9 चौकों की मदद से 86 रन बनाये।

End Of Feed