PAK vs NZ 2nd T20 Pitch Report, Weather: जानिए पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज

PAK vs NZ 2nd T20 Pitch Report And Rawalpindi Weather Forecast Today Match: आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जाने वाला है। दूसरा टी20 मुकाबला आज पाकिस्तान के रावलपिंडी स्थित रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए यहां जानते हैं पाकिस्तान-न्यूजीलैंड दूसरे टी20 मैच की ताजा पिच रिपोर्ट और आज रावलपिंडी में कैसी है मौसम की ताजा स्थिति।

PAK vs NZ 2nd T20 pitc

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 पिच रिपोर्ट (फोटो- X)

PAK (Pakistan) vs NZ (New Zealand) 2nd T20 Pitch Report Today Match: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच शनिवार (20 April 2024) को खेला जाने वाला है। इस दूसरे टी20 मैच का आयोजन रावलपिंडी (Rawalpindi) के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। इस सीरीज के साथ पाकिस्तान एक बार फिर से अपने पुराने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई में मैदान पर उतरेगा। वहीं न्यूजीलैंड के अधिकतर खिलाड़ी इस समय आईपीएल (IPL 2024) में व्यस्त हैं, ऐसे में उनकी टीम नए कप्तान माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) की कप्तानी में टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगी। मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक शाम 8 बजे से शुरू होगा।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें अब तक 40 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें 21 मुकाबले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 17 मैचों में बाजी मारी है। इनमें दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है। वहीं अगर बात करें पाकिस्तान की जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच खेले गए टी20 मुकाबलों की तो, अब तक पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच पाकिस्तान में 6 टी20 खेले गए हैं जिसमें दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं। अब जानते हैं कि आज होने वाले दूसरे टी20 मैच में कैसी हो सकती है पिच रिपोर्ट और आज कैसा है रावलपिंडी का मौसम।

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (PAK vs NZ 2nd T20 Pitch Report)

आज पाकिस्तान-न्यूजीलैंड दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहेगा और साथ ही तेज गेंदबाज भी हुंकार भरेंगे। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर इस मैदान पर 155 रन है। जबकि यहां सर्वाधिक टी20 स्कोर न्यूजीलैंड की टीम के नाम दर्ज हैं जिन्होंने पिछले साल मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 194 रन बना दिए थे। उन्होंने ऐसा लक्ष्य का पीछा करते हुए हासिल किया था जो एक बड़ी जीत साबित हुई थी।

आज कैसा है रावलपिंडी का मौसम? (Rawalpindi Weather Today)

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच रावलपिंडी में ही खेला गया पहला टी20 मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। ऐसे में फैंस चाहेंगे कि दूसरे मुकाबले में बारिश बाधा नहीं डाले। रावलपिंडी में शुक्रवार को जमकर बारिश हुई है और उसका असर शनिवार को भी रहने वाला है। ऐसे में दिन में बारिश के आसार हैं। हालांकि फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि मैच के दौरान बारिश के आसार केवल 5 प्रतिशत है। मैच के दौरान बादल आसमान में रहेंगे जो कि कभी भी गरज सकते हैं। रावलपिंडी का अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहेगा और न्यनतम तापमान 17 डिग्री रहेगा।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टी20 टीमें (PAK and NZ Squads)

पाकिस्तान टी20 टीमः बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, इरफान खान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, उस्मान खान, जमान खान, नसीम शाह, सईम अयूब और शादाब खान। रिजर्व खिलाड़ीः हसीबुल्लाह खान और मोहम्मद अली।

न्यूजीलैंड टी20 टीमः माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, कोल मैककोन्ची, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, विल ओ'रूर्के, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट और बेन लिस्टर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited