PAK vs NZ: बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 शतक जड़कर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लाहौर में खेले गए दूसरे मुकाबले में शतक जड़कर बतौर कप्तान सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी20 शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

बाबर आजम(साभार IPL/BCCI)

लाहौर: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शनिवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार शतक जड़ा। पारी की शुरुआत करने आए बाबर 58 गेंद में 101 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और तीन छक्के जड़े।

संबंधित खबरें

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को बाबर और रिजवान की जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की। रिजवान ने 32 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। 10 ओवर में 98 रन बगैर किसी नुकसान के बना लिए थे। लेकिन 11वें ओवर की चौथी गेंद पर रिजवान मैट हेनरी की गेंद पर डेरिल मिचेल के हाथों लपके गए।

संबंधित खबरें

6 रन पर पाकिस्तान ने गंवाए चार विकेट

संबंधित खबरें
End Of Feed