PAK vs NZ 3rd T20 Live Streaming: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड तीसरे टी20 मैच को कब और कहां देखें, लाइव स्ट्रीमिंग और Live Score की जानकारी

PAK Vs NZ 3rd T20 Match Live Streaming Online: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का तीसरा टी20 मैच अब बुधवार को डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। आइए आपको बताते हैं कि भारत में आप पाकिस्तान-न्यूजीलैंड तीसरे टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देख सकते हैं।

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड तीसरे टी20 की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग

मुख्य बातें
  • न्यूजीलैंड-पाकिस्तान टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज
  • दोनों टीमों के बीच अब तीसरे टी20 मैच की बारी
  • न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त के साथ मजबूत

PAK Vs NZ 3rd T20 Match Live Streaming Online: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने नए साल का आगाज शानदार अंदाज में किया है। टी20 विश्व कप इसी साल होना है और मेजबान कीवी टीम ने साल की पहली टी20 सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार आगाज किया है। उन्होंने सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त अपने नाम कर ली है। अब तीसरे टी20 मैच की बारी है जहां कीवी टीम को अपने कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) का साथ नहीं मिलेगा जो चोट के कारण पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज ऑकलैंड के मैदान पर हुआ था जहां न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेट पर 226 रनों का स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने कोशिश तो काफी की लेकिन वे 18 ओवर में 180 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गए और 46 रनों से पहला मैच गंवा दिया।

इसके बाद दूसरा टी20 मुकाबला हैमिल्टन में आयोजित हुआ। उस मैच में भी न्यूजीलैंड की टीम पहले बैटिंग करने उतरी और 8 विकेट खोकर इस बार 194 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। टारगेट हासिल करने उतरी पाक टीम 19.3 ओवर में 173 रन पर सिमट गई और न्यूजीलैंड ने दूसरा टी20 मैच 21 रनों से जीतकर सीरीज में डबल बढ़त बना ली। अब आपको बताते हैं कि तीसरा टी20 मैच आप भारत में कब और कहां देख सकते हैं।

End Of Feed