PAK vs NZ 3rd T20 Pitch Report: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

PAK vs NZ 3rd T20 Pitch Report In Hindi: आज (21 March 2025) पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का तीसरा व अहम मुकाबला खेला जाएगा। तीसरा टी20 मैच ऑकलैंड में खेला जाना है। सीरीज के पहले दो मैचों में जीत के बाद न्यूजीलैंड के पास डबल बढ़त हो चुकी है, ऐसे में पाकिस्तान को सीरीज में बने रहने के लिए आज का मैच किसी भी हाल में जीतना ही होगा। यहां हम जानेंगे पाकिस्तान-न्यूजीलैंड तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट और ऑकलैंड के मैदान से जुड़े खास आंकड़े।

PAK vs NZ 3rd T20 Pitch Report Today Match

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2025
  • आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच
  • तीसरा टी20 मुकाबला ऑकलैंड के ईडेन पार्क में होगा

PAK vs NZ 3rd T20 Pitch Report In Hindi Today Match: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (Pakistan vs New Zealand) के बीच आज 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की द्विपक्षीय सीरीज का तीसरा और महत्वपूर्ण मैच खेला जाना है। ये मुकाबला ऑकलैंड (Auckland) में आयोजित किया जा रहा है। इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने पहला मुकाबला 9 विकेट से जीता, जबकि दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके साथ ही कीवी टीम ने टी20 सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त हासिल की हुई है। तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड की टीम अजेय बढ़त हासिल करने उतरेगी, पाकिस्तान को सीरीज में उम्मीदें जिंदा रखने के लिए आज का मैच जीतना ही होगा। ये मैच आज भारतीय समय के मुताबिक सुबह 11:45 बजे शुरू होगा। सीरीज में पाकिस्तान टी20 टीम की कमान सलमान आघा (Salman Agha) के हाथों में है। वहीं, मेजबान न्यूजीलैंड टी20 टीम की कप्तानी माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) कर रहे हैं।

PAK vs NZ 4th T20 Watch Live: यहां देखें पाकिस्तान न्यूजीलैंड चौथे टी20 की हर अपडेट

आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले से पहले जानते हैं कि दोनों टीमों के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में के आंकड़े व रिकॉर्ड कैसे रहे हैं। पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच अब तक 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में 23 मुकाबले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जीते हैं। जबकि 21 टी20 मैचों में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को हरा चुकी है। वहीं, न्यूजीलैंड में इन दोनों टीमों के बीच हुए टी20 मैचों के आंकडे़ देखें तो आज तक न्यूजीलैंड में इन पाकिस्तान और मेजबान कीवी टीम बीच 22 टी20 मैच खेले जा चुके हैं, इनमें 14 मैचों में मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को विजय प्राप्त हुई है। जबकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम सिर्फ आठ मुकाबलों में मेजबान न्यूजीलैंड की टीम को पस्त करने में सफल हो सकी है।

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (PAK vs NZ 3rd T20 Pitch Report)

टी20 सीरीज में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज खेला जाने वाला तीसरा मुकाबला ऑकलैंड के ईडेन पार्क (Eden Park) में होना है। न्यूजीलैंड के इस मैदान पर आज तक 28 टी20 मैचों का आयोजन हो चुका है। इन मैचों में यहां की पिच पर बल्लेबाजों का दबदबा देखा गया है। वैसे इस पिच पर तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती आई है क्योंकि यहां काफी उछाल देखने को मिलेगी, फिर भी बल्लेबाजों का रिकॉर्ड यहां पर बेहतर रहा है। ऑकलैंड के ईडेन पार्क में अब तक सबसे बड़ा टी20 स्कोर 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खड़ा किया था जब उन्होंने 5 विकेट पर 245 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। ऑस्ट्रेलिया ने वो स्कोर लक्ष्य का पीछा करते हुए हासिल किया था, जिससे पता चलता है कि यहां दोनों पारियों में बल्लेबाज आक्रामक रुख अपना सकते हैं। यहां खेले गए 28 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 मैच जीते हैं और टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने भी 14 मैचों में जीत हासिल की है। ऑकलैंड में पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन है। टॉस जीतने वाली टीम को यहां 10 मैचों में जीत मिली है, जबकि टॉस हारने वाली टीम ने इस मैदान पर 18 मैचों में जीत हासिल की है।

आज के मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In PAK vs NZ 3rd T20I)

मेहमान पाकिस्तान टी20 टीम और मेजबान न्यूजीलैंड टी20 टीम के बीच तीसरे टी20 मैच में वैसे तो दोनों टीमों के कई सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी रहेगी, लेकिन फिर भी तमाम टी20 धुरंधर मैदान पर होंगे। पाकिस्तान की तरफ से आज जिन खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी उनमें इरफान खान (Irfan Khan), शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi), अब्बास अफरीदी (Abbas Afridi), उस्मान खान (Usman Khan) और सूफियान मुकीम (Sufiyan Muqeem) के नाम शामिल हैं। वहीं, मेजबान न्यूजीलैंड टी20 टीम की तरफ से ऑलराउंडर डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell), तेज गेंदबाज जेकब डफी (Jacob Duffy), टिम रॉबिनसन (Tim Robinson) और जैकरी फोक्स (Zakary Foulkes) से फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीदें रहने वाली हैं।

PAK vs NZ 3rd T20I Live Streaming: भारत में कब और कहां देखें पाकिस्तान-न्यूजीलैंड तीसरा टी20 मैच, यहां क्लिक करके जानिए

ऑकलैंड में खेले गए पिछले 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के स्कोरकार्ड और नतीजे (Last 5 T20I Match Scorecards And Results At Auckland)

मुकाबले की तारीख दोनों टीमें मैच का स्कोरकार्ड मैच का नतीजा
1 अप्रैल 2021न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेशन्यूजीलैंड- 141/4, बांग्लादेश- 76 ऑलआउट (9.3 ओवर)न्यूजीलैंड 65 रन से जीता
2 अप्रैल 2023न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंकाश्रीलंका- 196/5, न्यूजीलैंड- 196/8 - मैच टाई हुआसुपर ओवर में श्रीलंका जीता
12 जनवरी 2024न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तानन्यूजीलैंड- 226/8, पाकिस्तान- 180 ऑलआउट (18 ओवर)न्यूजीलैंड 46 रन से जीता
23 फरवरी 2024न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया- 174 रन, न्यूजीलैंड- 102 ऑलआउट (17 ओवर)ऑस्ट्रेलिया 72 रन से जीता
25 फरवरी 2024न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया- 118/4 (10.4 ओवर), न्यूजीलैंड- 98/3 (10 ओवर)ऑस्ट्रेलिया 27 रन से जीता (D/L)

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टी20 टीमें (New Zealand And Pakistan T20 Squads)

पाकिस्तान टी20 टीमः सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम, उस्मान खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज और जहांदाद खान।

न्यूजीलैंड टी20 टीमः माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), मिशेल हे, मैट हेनरी (गेम 4 और 5), काइल जैमीसन (गेम 1, 2 और 3), डेरिल मिशेल, जैकरी फॉल्क्स (गेम 4 और 5), जेम्स नीशम, विल ओ'रूर्के (गेम 1, 2 और 3), टिम रॉबिन्सन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी और फिन एलेन।

आज कैसा है ऑकलैंड का मौसम (Auckland Weather Today)

न्यूजीलैंड और मेहमान पाकिस्तान टी20 टीम के बीच आज का मुकाबला ऑकलैंड में होगा। यहां के मौसम की बात करें तो आज यहां दिन में धूप खिली रहने के आसार हैं, लेकिन साथ ही कुछ जगहों पर 15 प्रतिशत बारिश का अनुमान भी है। लेकिन इससे मैच पर कोई प्रभाव पड़ने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। आज यहां उमस भी काफी होगी और हवा की रफ्तार कम रहेगी। ऑकलैंड में आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड, जबकि न्यून्तम तापमान 15 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited