PAK vs NZ 4th T20 Pitch Report: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड चौथे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
PAK vs NZ 4th T20 Pitch Report Today Match: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आज चौथा टी20 मुकाबला खेला जाएगा। फिलहाल तीन मैचों के बाद ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। आज जीतने वाली टीम अहम बढ़त हासिल कर सकती है। जानिए पाकिस्तान-न्यूजीलैंड चौथे टी20 मैच की आज की पिच रिपोर्ट और दिलचस्प आंकड़े।
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड चौथे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
- पाकिस्तान-न्यूजीलैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2024
- आज खेला जाएगा पाक-न्यूजीलैंड चौथा टी20 मैच
- रावलपिंडी में आयोजित होगा चौथा टी20
PAK (Pakistan) vs NZ (New Zealand) 4th T20 Pitch Report Today Match: आज (25 April 2024) पाकिस्तान और मेहमान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाना है। इस मैच का आयोजन रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द रहा था, जबकि दूसरा टी20 मेजबान पाक टीम जीती, वहीं तीसरा टी20 न्यूजीलैंड ने जीत लिया। जिसके साथ ही ये सीरीज फिलहाल बराबरी पर है। आज का मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से शुरू होगा।
रावलपिंडी में खेले जाने वाले पाकिस्तान-न्यूजीलैंड चौथे टी20 मैच से पहले आपको बताते हैं कि अब तक सीरीज में क्या कुछ हो चुका है। सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। इसके बाद दूसरे टी20 में रावलपिंडी के मैदान पर न्यूजीलैंड को 90 रन पर समेटते हुए पाकिस्तान ने आसानी 12.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करके 7 विकेट से बड़ी जीत हासिल की। जबकि तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 178 रन का स्कोर बनाया, लेकिन जवाब में मेहमान कीवी टीम ने 18.2 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। बताते चलें कि न्यूजीलैंड के अधिकतर दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त हैं तो उनकी बेहद कमजोर टीम पाकिस्तान में खेलने पहुंची हुई है।
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड चौथे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (PAK vs NZ 4th T20 Pitch Report Today Match)
आज जब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का चौथा मैच खेलने उतरेंगी तो एक बार फिर वेन्यू रावलपिंडी का मैदान ही होगा। रावलपिंडी की पिच ने पिछले दो मैचों में अलग-अलग तरह का रुख अपनाया है। दूसरा टी20 मैच लो-स्कोरिंग रहा था जहां न्यूजीलैंड 90 रन पर सिमट गई थी और पाकिस्तान आसानी से जीत गई थी। जबकि तीसरे टी20 में पाकिस्तान 179 रनों का टारगेट देने के बाद भी न्यूजीलैंड से हार गई। इससे साफ है कि यहां बल्लेबाजों को रन बनाने की जितनी छूट मिलने वाली है, उतना ही गेंदबाजों का दबदबा भी रहेगा, यहां तेज गेंदबाज और स्पिनर्स दोनों ही समय-समय पर अपना प्रभाव छोड़ते नजर आएंगे।
रावलपिंडी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के टी20 आंकड़े (PAK vs NZ Stats In Rawalpindi)
मेजबान पाकिस्तान और मेहमान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच हाल के समय में रावलपिंडी के मैदान पर 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें दो मुकाबले 2023 में खेले गए थे जिसमें एक मैच रद्द हुआ और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम 4 रन से जीती। फिर मौजूदा सीरीज में अब तक खेले तीनों मैच रावलपिंडी में हुए हैं जिसमें एक मैच रद्द हुआ, जबकि दूसरा मैच पाकिस्तान ने जीता और तीसरा मैच न्यूजीलैंड ने अपना नाम किया। इस तरह रावलपिंडी के मैदान पर जो मैच रद्द नहीं हुए उन तीन मैचों में दो मैच न्यूजीलैंड जीता है, जबकि एक मैच पाकिस्तान जीता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: मुल्तान टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज की पहली पारी 137 पर सिमटी
ICC Champions Trophy 2025: चोटिल जसप्रीत बुमराह को मिली टीम इंडिया में जगह, आगरकर ने दिया फिटनेस अपडेट
Rohit Sharma Ranji Return: 10 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे हिटमैन, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे रोहित
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited