Aaj Ka Toss Kaun Jeeta, PAK vs NZ 4th T20: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
PAK vs NZ 4th T20 Toss Updates, Who Won The Toss Today, Aaj ka Toss kaun Jita: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच आज 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला होना है जिसका आयोजन माउंट मगुनाई में होना है। आइए जानते हैं इस मैच में टॉस किसने जीता और दोनों टीमें कैसी दिखती हैं।

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड चौथा टी20
PAK vs NZ 4th T20, Aaj ka Toss kaun Jeeta: आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच (Pakistan vs New Zealand 4th T20) खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसमें पहले मैच में मेजबान कीवी टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल की जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी। आज पाकिस्तान को सीरीज में बरकरार रहने के लिए किसी भी हाल में मैच जीतना होगा। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी मैच में भी न्यूजीलैंड की टीम को जीत मिली थी जबकि उससे पहले घरेलू ट्राई सीरीज में भी पाकिस्तान हारा था और न्यूजीलैंड की टीम ने खिताब अपने नाम किया था। आज होने वाला तीसरा टी20 मुकाबला ऑकलैंड (Auckland) के मैदान पर खेला जाएगा।
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड (PAK vs NZ T20 Head To Head Stats)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच अब तक 47 टी20 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 24 मैच पाकिस्तानी टीम ने जीते हैं। जबकि 21 मैचों में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया है। वहीं न्यूजीलैंड में इन दोनों टीमों के बीच खेल गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक न्यूजीलैंड में मेहमान पाकिस्तान और मेजबान न्यूजीलैंड टीम बीच 23 टी20 मैच हो चुके हैं, इनमें 14 मैचों में कीवी टीम को जीत मिली है। वहीं, पाकिस्तान टी20 क्रिकेट टीम सिर्फ 9 मुकाबलों में मेजबान न्यूजीलैंड टी20 टीम को शिकस्त देने में सफल रही है।
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड चौथे टी20 के टॉस का समय (PAK vs NZ 4th T20 Toss Time)
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज होने वाले चौथे टी20 मैच का टॉस भारतीय समय के मुताबिक सुबह 11:15 बजे होगा।
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टॉस की जगह (PAK vs NZ 3rd T20 Toss Venue)
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टी20 मुकाबला माउंट मगुनाई के बे ओवल मैदान पर खेला जाएगा।
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड चौथे टी20 मैच का टॉस किसने जीता (Who Won The Toss In PAK vs NZ 4th T20)
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड चौथे टी20 में टॉस के विजेता का नाम अपडेट किया जा रहा है।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चौथे टी20 मुकाबले को भारत में टीवी पर कहां देख सकते हैं? (Pakistan vs New Zealand 4th T20 Match TV Telecast In India)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में होने वाले चौथे टी20 मैच को भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकेगा।
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड चौथे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में कहां देखें? (PAK vs NZ 4th T20 Live Streaming In India)
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चौथे टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में सोनी लिव ऐप पर की जाएगी। इसके अलावा अमेजन प्राइम और फैनकोड ऐप पर भी इसे देखा जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

PBKS vs MI Pitch Report: पंजाब और मुंबई के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

SRH vs KKR Match Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रौंदकर किया सीजन का अंत, क्लासेन ने जड़ा आतिशी सैकड़ा

PBKS vs MI Match Preview: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच आज होगी टॉप-2 को लेकर निर्णायक जंग, जानिए मैच से जुड़ी सभी समीकरण

हरभजन सिंह ने टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल को दी बड़ी सलाह

GT vs CSK Highlights: आखिरी मैच में चला नूर का जादू, जीत के साथ किया चेन्नई ने सीजन का अंत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited