PAK vs NZ 5th T20 Pitch Report: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड पांचवें टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
PAK vs NZ 5th T20 Pitch Report In Hindi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच आज (26 March 2025) पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पांचवां व अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन वेलिंगटन के मैदान पर होगा। पाकिस्तान की टीम पहले ही सीरीज गंवा चुकी है क्योंकि न्यूजीलैंड ने सीरीज में 3-1 की बढ़त ली हुई है। आज पाकिस्तान सीरीज हार के अंतर को थोड़ा कम करने का प्रयास करेगी ताकि वनडे सीरीज से पहले टीम का मनोबल बढ़ा हुआ रह सके।

पाकिस्ता बनाम न्यूजीलैंड पांचवें टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
- पाकिस्तान-न्यूजीलैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2025
- आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां व अंतिम टी20
- पांचवां टी20 मैच वेलिंगटन के ग्राउंड पर खेला जाएगा
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के टी20 क्रिकेट इतिहास में आमने-सामने के आंकड़ों में फिर से फेरबदल हुए हैं, तो आइए देख लेते हैं ताजा स्थिति। दोनों टीमों के बीच टी20 क्रिकेट इतिहास में अब तक 48 टी20 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 24 मैच पाकिस्तान की टीम ने जीते हैं, वहीं न्यूजीलैंड की टीम को 22 टी20 मैचों में जीत मिली है। जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे। वहीं, अगर न्यूजीलैंड की जमीन पर इन दोनों टीमों की टक्कर के आंकड़े देखें तो अब तक यहां न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 15 बार मेजबान कीवी टीम को जीत मिली है, वहीं, पाकिस्तानी टीम 9 मैचों में ही मेजबान टीम को शिकस्त दे पाई है।
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड पांचवें टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (PAK vs NZ 5th T20 Pitch Report)
आज इस टी20 सीरीज में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांचवें व अंतिम मैच का आयोजन वेलिंगटन के स्काय स्टेडियम (Sky Stadium) में होगा। इस मैदान की पिच की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों के साथ-साथ तेज गेंदबाजों और खासतौर पर स्पिनरों को भी खूब मदद मिलती देखी गई है। इस ग्राउंड का सर्वाधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर 6 विकेट पर 219 रन है जो न्यूजीलैंड ने 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया था। वहीं यहां का न्यूनतम टी20 स्कोर पाकिस्तान के नाम दर्ज है जो 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच में 109 रन पर सिमट गई थी। स्काय स्टेडियम में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत (216/4) ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के नाम दर्ज है जिन्होंने मेजबान न्यूजीलैंड को पिछले साल शानदार अंदाज में टारगेट हासिल किया था। इस ग्राउंड में पहली पारी का औसत स्कोर 156 रन है। यहां पर अब तक 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हुए हैं जिसमें 7 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 9 टी20 मैचों में जीत हासिल हुई है।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टी20 टीमें (Pakistan and New Zealand T20 Squads)
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम:
- सलमान अली आगा (कप्तान)
- शादाब खान
- मोहम्मद अली
- सुफयान मोकिम
- उस्मान खान
- खुशदिल शाह
- मोहम्मद अब्बास अफरीदी
- अब्दुल समद
- अबरार अहमद
- हारिस रऊफ
- हसन नवाज
- जहांदाद खान
- मोहम्मद हारिस
- मुहम्मद इरफान खान
- ओमैर बिन यूसुफ
- शाहीन शाह अफरीदी
- माइकल ब्रेसवेल (कप्तान)
- मिशेल हे
- मैट हेनरी (गेम 4 और 5)
- काइल जैमीसन (गेम 1, 2 और 3)
- डेरिल मिशेल
- जैकरी फॉल्क्स (गेम 4 और 5)
- जेम्स नीशम
- विल ओ'रूर्के (गेम 1, 2 और 3)
- टिम सीफर्ट
- ईश सोढ़ी
- फिन एलेन
- टिम रॉबिन्सन
- मार्क चैपमैन
- जैकब डफी
- बेन सियर्स
आज वेलिंगटन का मौसम कैसा है (Wellington Weather Today)
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां व अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच वेलिंगटन में खेला जाना है इसलिए यहां का मौसम भी जान लेते हैं। आज वेलिंगटन में दिन भर बादलों की आवाजाही जारी रहेगी और कुछ जगहों पर थोड़ी-बहुत बारिश की आशंका भी है। यहां उमस बहुत रहने वाली है जो गेंदबाजी करने वाली टीम को दूसरी पारी में ज्यादा परेशान करती नजर आ सकती है। आज वेलिंगटन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

RCB vs KKR Live, RCB बनाम KKR लाइव क्रिकेट स्कोर: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स आज का IPL मुकाबला खतरे में, चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश ने बढ़ाया रोमांच

RCB vs KKR Match Toss Update: कब होगा टॉस, बेंगलुरु में हो रही है बारिश

RCB vs KKR Pitch Report: बेंगलुरू और कोलकाता के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

RCB vs KKR Dream11 Prediction: कोलकाता और बेंगलुरु के मैच के साथ आईपीएल फिर शुरू, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

RCB vs KKR, Bengaluru ka Mausam, Rain Prediction: आरसीबी बनाम केकेआर मुकाबले में बारिश डाल सकती है खलल, जानें आज कैसा रहेगा बेंगलुरू का मौसम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited