होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

PAK vs NZ 5th T20 Pitch Report: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड पांचवें टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

PAK vs NZ 5th T20 Pitch Report In Hindi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच आज (26 March 2025) पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पांचवां व अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन वेलिंगटन के मैदान पर होगा। पाकिस्तान की टीम पहले ही सीरीज गंवा चुकी है क्योंकि न्यूजीलैंड ने सीरीज में 3-1 की बढ़त ली हुई है। आज पाकिस्तान सीरीज हार के अंतर को थोड़ा कम करने का प्रयास करेगी ताकि वनडे सीरीज से पहले टीम का मनोबल बढ़ा हुआ रह सके।

PAK vs NZ 5th T20I Pitch Report Today MatchPAK vs NZ 5th T20I Pitch Report Today MatchPAK vs NZ 5th T20I Pitch Report Today Match

पाकिस्ता बनाम न्यूजीलैंड पांचवें टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान-न्यूजीलैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2025
  • आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां व अंतिम टी20
  • पांचवां टी20 मैच वेलिंगटन के ग्राउंड पर खेला जाएगा
PAK vs NZ 5th T20 Pitch Report In Hindi Today Match: आज पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में पाकिस्तान टी20 टीम और मेजबान न्यूजीलैंड टी20 टीम के बीच पांचवां टी20 मैच (Pakistan vs New Zealand 5th T20I) खेला जाएगा। ये सीरीज का आखिरी टी20 मुकाबला होगा जिसका आयोजन वेलिंगटन (Wellington) में होने जा रहा है। इससे पहले मौजूदा टी20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीत दर्ज की, फिर दूसरे टी20 मैच में डुनेडिन के मैदान पर मेजबान कीवी टीम ने 5 विकेट से पाकिस्तान को मात दी। फिर तीसरे टी20 मैच में पाकिस्तानी टीम ने शानदार पलटवार करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज में अपनी उम्मीदों को जीवित रखा, लेकिन चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने करारा जवाब देते हुए 115 रनों से विशाल जीत दर्ज करते हुए टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल करते हुए ट्रॉफी पर अपना नाम पक्का कर लिया। अब आज के मैच में पाकिस्तानी टीम सम्मान के लिए खेलेगी और जीत के इरादे से उतरेगी ताकि इसके बाद होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए अपना मनोबल बढ़ा सके। आज होने वाले पांचवें व अंतिम टी20 मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार सुबह 11:45 बजे से होगी। न्यूजीलैंड टी20 टीम की कमान माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) के हाथों में है। जबकि पाकिस्तानी टी20 टीम की अगुवाई सलमान आघा (Salman Agha) कर रहे हैं।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के टी20 क्रिकेट इतिहास में आमने-सामने के आंकड़ों में फिर से फेरबदल हुए हैं, तो आइए देख लेते हैं ताजा स्थिति। दोनों टीमों के बीच टी20 क्रिकेट इतिहास में अब तक 48 टी20 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 24 मैच पाकिस्तान की टीम ने जीते हैं, वहीं न्यूजीलैंड की टीम को 22 टी20 मैचों में जीत मिली है। जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे। वहीं, अगर न्यूजीलैंड की जमीन पर इन दोनों टीमों की टक्कर के आंकड़े देखें तो अब तक यहां न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 15 बार मेजबान कीवी टीम को जीत मिली है, वहीं, पाकिस्तानी टीम 9 मैचों में ही मेजबान टीम को शिकस्त दे पाई है।

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड पांचवें टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (PAK vs NZ 5th T20 Pitch Report)

आज इस टी20 सीरीज में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांचवें व अंतिम मैच का आयोजन वेलिंगटन के स्काय स्टेडियम (Sky Stadium) में होगा। इस मैदान की पिच की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों के साथ-साथ तेज गेंदबाजों और खासतौर पर स्पिनरों को भी खूब मदद मिलती देखी गई है। इस ग्राउंड का सर्वाधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर 6 विकेट पर 219 रन है जो न्यूजीलैंड ने 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया था। वहीं यहां का न्यूनतम टी20 स्कोर पाकिस्तान के नाम दर्ज है जो 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच में 109 रन पर सिमट गई थी। स्काय स्टेडियम में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत (216/4) ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के नाम दर्ज है जिन्होंने मेजबान न्यूजीलैंड को पिछले साल शानदार अंदाज में टारगेट हासिल किया था। इस ग्राउंड में पहली पारी का औसत स्कोर 156 रन है। यहां पर अब तक 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हुए हैं जिसमें 7 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 9 टी20 मैचों में जीत हासिल हुई है।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टी20 टीमें (Pakistan and New Zealand T20 Squads)

  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम:
    • सलमान अली आगा (कप्तान)
    • शादाब खान
    • मोहम्मद अली
    • सुफयान मोकिम
    • उस्मान खान
    • खुशदिल शाह
    • मोहम्मद अब्बास अफरीदी
    • अब्दुल समद
    • अबरार अहमद
    • हारिस रऊफ
    • हसन नवाज
    • जहांदाद खान
    • मोहम्मद हारिस
    • मुहम्मद इरफान खान
    • ओमैर बिन यूसुफ
    • शाहीन शाह अफरीदी
End Of Feed