PAK vs NZ 2nd T20 Live Telecast: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड दूसरे टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट, Live Score की जानकारी

PAK Vs NZ 2nd T20 Match Live Telecast: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच शनिवार (20 अप्रेल 2024) को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दूसरे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग और भारत में टीवी पर सीधा प्रसारण कब और कहां देख सकते हैं, यहां पर जानिए सभी जानकारी।

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड

PAK Vs NZ 2nd T20 Match Live Streaming Online: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है इस सीरीज दूसरा मैच शनिवार को रावलपिंडी स्थित रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। यह वही स्थान है जहां दोनों टीमों के बीच पहला मैच हुआ था। दुर्भाग्य से बारिश की रुकावट के कारण मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। मैच में केवल दो गेंदे डल पाई थी जिसमें शाहीन अफरीदी ने एक शानदार विकेट भी झटक लिया था।

पिछली सीरीज में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं तो न्यूजीलैंड 4-1 से विजयी हुआ था। 55 की औसत से 275 रन और 195.03 की शानदार स्ट्राइकिंग के साथ, फिन एलन ने मेजबान टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने तीसरे टी20I में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 62 गेंदों में 137 रन की पारी के दौरान रिकॉर्ड 16 छक्कों की बराबरी की थी। ऐसे में वे अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगे। दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम अपने घर पर कीवियों को मात देकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी पुख्ता करना चाहेगी।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 कब खेला जाएगा (PAK vs NZ 2nd T20i Date)

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच 20 अप्रेल को रात को 8 बजे से खेला जाएगा।

End Of Feed