PAK vs NZ: टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान, ब्रेसवेल करेंगे कप्तानी

PAK vs NZ T20: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बेहतर तैयारियों को लिए पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। कीवी टीम के धाकड़ खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल में व्यस्त हैं ऐसे में न्यूजीलैंड एक नई टीम के साथ खेलने वाली है।

New Zealand cricket team Michael bracewell

माइकल ब्रेसवेल (फोटो- ICC)

तस्वीर साभार : भाषा

PAK vs NZ T20: न्यूजीलैंड ने अपने शीर्ष खिलाड़ियों के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में व्यस्त होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ इस महीने शुरू होने वाली पांच मैच की टी20 श्रृंखला के लिए ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को कप्तान नियुक्त किया है।यह पहला अवसर होगा जबकि 33 वर्षीय ब्रेसवेल न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगे।

न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर और केन विलियमसन जैसे खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं, जबकि आगे के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए टिम साउदी के नाम पर विचार नहीं किया गया।

दो नए चेहरों को दी जगह

चोटिल होने के कारण ब्रेसवेल पिछले साल मार्च से बाहर थे। उन्होंने दो साल पहले ही अपना पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। उन्होंने इस प्रारूप में अभी तक केवल 16 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।न्यूजीलैंड की टीम में पिछले साल टी20 विश्व कप में खेलने वाले सात खिलाड़ी शामिल हैं। इनके अलावा टीम में बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन और तेज गेंदबाज विल ओ'रूर्के के रूप में दो नए चेहरे भी शामिल हैं।श्रृंखला का पहला मैच 18 अप्रैल को रावलपिंडी में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का स्क्वॉड

माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, बेन लिस्टर, कोल मैककोन्ची, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, विल ओरूर्के, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited