PAK vs NZ: पाकिस्तान ने जीती सीरीज, कप्तान बाबर आजम ने बना डाले कई नए रिकॉर्ड

Pakistan vs New Zealand ODI Series: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल करने में सफलता हासिल की है। इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कई नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में हराया (AP)

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज 2023
  • पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई
  • कप्तान बाबर आजम के नाम दर्ज हुए कई बड़े रिकॉर्ड

PAK vs NZ ODI Series 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे मैच में 26 रन से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है। इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कई खास रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करने में सफलता हासिल की है। सीरीज के बाकी बचे दोनों मैच शुक्रवार और रविवार को कराची में खेले जाएंगे।

संबंधित खबरें

तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तानी ओपनर इमाम उल हक ने 107 गेंदों पर 90 रन बनाए जबकि कप्तान बाबर आजम ने 54 रन की पारी खेली। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की। इनके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 32 और आगा सलमान ने 31 रन का योगदान दिया जिससे पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर छह विकेट पर 287 रन बनाए।

संबंधित खबरें

कोल मैककोनी (नाबाद 64) ने केवल 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और न्यूजीलैंड की तरफ से पदार्पण मैच में सबसे तेज अर्थशतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम 49.1 ओवर में 261 रन पर आउट हो गई। न्यूजीलैंड ने इस तरह से 2011 के बाद पाकिस्तान के खिलाफ पहली वनडे श्रृंखला गंवाई।

संबंधित खबरें
End Of Feed