होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Champions Trophy 2025, PAK vs NZ Pitch Report: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच की पिच रिपोर्ट

ICC Champions Trophy 2025, PAK vs NZ Pitch Report Today Match In Hindi: आज (19 February 2025) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन कराची के नेशनल स्टेडियम में होने जा रहा है। ये टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। दुनिया की शीर्ष 8 वनडे टीमें आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान और यूएई इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान देश हैं। यहां हम जानेंगे पाकिस्तान-न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी मैच की पिच रिपोर्ट और कैसे है कराची के मैदान के खास व दिलचस्प आंकड़े।

PAK vs NZ Pitch Report, ICC Champions Trophy 2025 Today MatchPAK vs NZ Pitch Report, ICC Champions Trophy 2025 Today MatchPAK vs NZ Pitch Report, ICC Champions Trophy 2025 Today Match

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  • आज चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
  • मुकाबले का आयोजन कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा

PAK vs NZ Pitch Report In Hindi ICC Champions Trophy 2025 Today Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की आज शुरुआत होगी। वनडे विश्व कप के बाद आईसीसी के इस सबसे बड़े 50 ओवर फॉर्मेट टूर्नामेंट का इंतजार फैंस को लंबे समय से था। दुनिया की 8 टॉप वनडे टीमें इस टूर्नामेंट में खिताब के लिए टकराने जा रही हैं। मेजबान पाकिस्तान के अलावा इस टूर्नामेंट में भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमें हैं। आज टूर्नामेंट का पहला वनडे मैच ग्रुप-बी का मुकाबला होगा जिसमें मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (Pakistan Vs New Zealand) की भिड़ंत होने वाली है। ये मैच पाकिस्तान के कराची (Karachi) में खेला जाएगा। इस मैच में न्यूजीलैंड वनडे टीम के कप्तान मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner) होंगे। जबकि पाकिस्तान वनडे टीम की कमान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के हाथों में रहेगी। भारतीय समय के मुताबिक इस मैच की शुरुआत दोपहर 2:30 बजे से होगी और टॉस 2:00 बजे होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी का आज पहला मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाए, उससे पहले इन दोनों टीमों के वनडे क्रिकेट और चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में आमने-सामने के कुछ दिलचस्प आंकड़े आपको बताते हैं। वनडे क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 118 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें 61 वनडे मैचों में पाकिस्तानी टीम को जीत हासिल हुई है, जबकि 53 मैचों में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को शिकस्त दी है। एक मैच टाई रहा और 3 मैच बेनतीजा रहे। वहीं, पाकिस्तानी जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 30 वनडे मैचों में 22 बार मेजबान पाकिस्तानी टीम को जीत मिली और न्यूजीलैंड सिर्फ 8 मैचों में ही विजय प्राप्त कर सका। अब बात कर लेते हैं चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की। इस प्रतिष्ठित वनडे टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच हुए हैं, जिनमें दो मैच पाकिस्तान ने जीते और 1 मुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत हासिल हुई थी। कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान में खेली गई वनडे ट्राई सीरीज के बारे में यहां बताना जरूरी है क्योंकि उस सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को उसी के घर में शिकस्त देते हुए खिताब अपने नाम किया था।

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान-न्यूजीलैंड आज के मैच की पिच रिपोर्ट (PAK vs NZ Pitch Report Today)

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच आज कराची के नेशनल स्टेडियम (National Stadium) में खेला जाना है। इसी मैदान पर 5 दिन पहले इन दोनों टीमों के बीच वनडे ट्राई सीरीज का फाइनल मैच खेला गया था जहां न्यूजीलैंड ने 243 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज कर ली थी। उस सीरीज में साफ देखा गया था कि कराची की पिच काफी सपाट है और यहां बल्लेबाज रनों की बारिश करते आए हैं। इस मैदान पर वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 355/4 है जो कि भारतीय क्रिकेट टीम ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 2008 में बनाया था। वहीं यहां न्यूनतम वनडे स्कोर 115 रन है जो बांग्लादेश के नाम दर्ज है। कराची में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 246 रन का है। अब तक कराची के नेशनल स्टेडियम में 56 वनडे मैच खेले जा चुके हैं जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 26 मुकाबले जीते हैं, जबकि बाद में टारगेट का पीछा करते हुए 28 बार टीम को जीत मिली है। टॉस जीतने वाली टीम को 56 मैचों में 31 बार जीत मिली है। गेंदबाजों में यहां शुरुआत में फास्ट बॉलर्स कुछ विकेट जरूर निकाल सकते हैं लेकिन अगर बल्लेबाजों को रोकना है तो स्पिनर्स को ही कसी हुई गेंदबाजी करके दिखानी होगी।

End Of Feed