PAK vs NZ T20: फिन एलेन ने जड़े 16 छक्के, पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 में की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
PAK vs NZ 3rd T20, Finn Allen World Record: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच डुनेडिन में खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 45 रन से जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे टी20 में कीवी टीम की जीत के हीरो बने फिन एलेन जिन्होंने 137 रनों की ऐतिहासिक टी20 पारी खेली जिस दौरान उन्होंने एक मैच में सर्वाधिक छक्कों के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।
फिन एलेन (Blackcaps- Instagram)
- पाकिस्तान-न्यूजीलैंड तीसरा टी20 मैच
- फिन एलेन ने खेली 137 रनों की ऐतिहासिक T20 पारी
- अपनी पारी के दौरान एलेन ने जड़े 16 छक्के, विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की
PAK vs NZ 3rd T20I: डुनेडिन में पाकिस्तान क्रिकेट टीम और मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड ने 45 रनों से शानदार जीत दर्ज करते हुए जीत की हैट्रिक लगाई और साथ ही 5 टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली। इस मुकाबले में कीवी टीम के स्टार रहे उनके बल्लेबाज फिन एलेन (Finn Allen) जिन्होंने रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी की और 137 रन बना डाले। इस दौरान उन्होंने एक मैच में सर्वाधिक छक्कों के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।
PAK vs NZ 3rd T20 Highlights: यहां क्लिक करके जानिए तीसरे टी20 मैच के पल-पल का हाल
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 मैच में पाक टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 224 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हालांकि इस स्कोर में बहुत बड़ा योगदान सिर्फ एक बल्लेबाज का रहा और वो हैं उनके ओपनर फिन एलेन।
ऐसी रही फिन एलेन की पारी
फिन एलेन ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाते हुए 26 गेंदों में सबसे पहले अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उनकी पारी और भी तेज हो गई। एलेन ने देखते-देखते 48 गेंदों में टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ डाला। एलेन ने 18वें ओवर में आउट होने से पहले 62 गेंदों में 137 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 16 छक्के और 5 चौके शामिल रहे।
विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की
इसके साथ ही फिन एलेन ने एक टी20 अंतरराष्ट्रीय पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। एलेन ने 16 छक्के जड़कर अफगानिस्तान के हजरातुल्लाह जजई के रिकॉर्ड की बराबरी की। जजई ने 23 फरवरी 2019 को देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 162 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 16 छक्के जड़े थे। इसके अलावा फिन एलेन ने न्यूजीलैंड के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम के नाम दर्ज था जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2012 में 123 रनों की पारी खेली थी।
पाकिस्तान के बल्लेबाज हुए पस्त
तीसरे टी20 में 225 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजों में सिर्फ पूर्व कप्तान बाबर आजम ने प्रभावित किया और 37 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली। बाकी सभी बल्लेबाज इस लक्ष्य के सामने बौना साबित होते नजर आए और अंत में पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited