PAK vs NZ T20: फिन एलेन ने जड़े 16 छक्के, पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 में की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

PAK vs NZ 3rd T20, Finn Allen World Record: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच डुनेडिन में खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 45 रन से जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे टी20 में कीवी टीम की जीत के हीरो बने फिन एलेन जिन्होंने 137 रनों की ऐतिहासिक टी20 पारी खेली जिस दौरान उन्होंने एक मैच में सर्वाधिक छक्कों के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।

फिन एलेन (Blackcaps- Instagram)

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान-न्यूजीलैंड तीसरा टी20 मैच
  • फिन एलेन ने खेली 137 रनों की ऐतिहासिक T20 पारी
  • अपनी पारी के दौरान एलेन ने जड़े 16 छक्के, विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की

PAK vs NZ 3rd T20I: डुनेडिन में पाकिस्तान क्रिकेट टीम और मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड ने 45 रनों से शानदार जीत दर्ज करते हुए जीत की हैट्रिक लगाई और साथ ही 5 टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली। इस मुकाबले में कीवी टीम के स्टार रहे उनके बल्लेबाज फिन एलेन (Finn Allen) जिन्होंने रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी की और 137 रन बना डाले। इस दौरान उन्होंने एक मैच में सर्वाधिक छक्कों के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 मैच में पाक टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 224 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हालांकि इस स्कोर में बहुत बड़ा योगदान सिर्फ एक बल्लेबाज का रहा और वो हैं उनके ओपनर फिन एलेन।

ऐसी रही फिन एलेन की पारी

फिन एलेन ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाते हुए 26 गेंदों में सबसे पहले अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उनकी पारी और भी तेज हो गई। एलेन ने देखते-देखते 48 गेंदों में टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ डाला। एलेन ने 18वें ओवर में आउट होने से पहले 62 गेंदों में 137 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 16 छक्के और 5 चौके शामिल रहे।

End Of Feed