ICC WC 2023: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड अभ्यास मैच बिना दर्शकों के खेला जाएगा, जानिए वजह

PAK vs NZ World Cup Warm-Up match: विश्व कप 2023 से पहले टीमों के वॉर्म अप मैच शुरू होने जा रहे हैं। इन अभ्यास मैचों से पहले एक खबर आ रही है कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 29 सितंबर को जो अभ्यास मुकाबला हैदराबाद में खेला जाना है, वो दर्शकों के बिना होगा।

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड अभ्यास मैच पर अपडेट (AP)

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 29 सितंबर को हैदराबाद में होने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 अभ्यास मैच को दर्शकों के बिना खेला जायेगा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को बताया कि यह कदम स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर लिया गया है।

हैदराबाद में खेले जाने वाले इस मैच से एक दिन पहले गणपति विसर्जन और ईद उन मिलाद उन नबी का त्योहार है। इस दौरान शहर के कई क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा होने की संभावना है।

End Of Feed