PAK vs SA 2nd T20 Live Streaming: कब और कहां देखें पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला

PAK vs SA 2nd T20 Live Streaming: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला शुक्रवार को सेंचुरियन में खेला जाएगा। 3 मैच की टी20 सीरीज में फिलहाल साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे है।

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका लाइव स्ट्रीमिंग (साभार-PCB)

PAK vs SA 2nd T20 Live Streaming: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को सुपरस्पोर्ट्स पार्क सेंचुरियन में खेला जाएगा। 0-1 से पिछड़ रही पाकिस्तान टीम के पास सीरीज में बने रहने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा। इसके लिए रिजवान एंड कंपनी को अपनी बैटिंग के साथ डेथ ओवर की गेंदबाजी पर भी ध्यान देना होगा। डरबन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में जिस तरह से मैच में हावी होने के बाद भी पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को एडवांटेज लेने दिया वह चिंता का विषय है।

28 रन के स्कोर पर 3 विकेट लेने के बावजूद साउथ अफ्रीका की टीम 183 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाने में कामयाब रही। शुरुआत के 3-4 बल्लेबाज नहीं चलने के बावजूद अफ्रीका की बैटिंग पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने भारी रही थी। ऐसे में दूसरे टी20 मुकाबले में फैंस को और बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। दूसरी तरफ पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर ने निराश किया था। केवल मोहम्मद रिजवान ही रन बना पाए थे ऐसे में बल्लेबाजों को आगे आकर जिम्मेदारी लेनी होगी। यदि आप भी इस मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला कब खेला जाएगा (PAKISTAN vs SOUTH AFRICA 2nd T20 Match Date)

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला शुक्रवार (13 दिसंबर 2024) को खेला जाएगा।

End Of Feed