PAK vs SA Highlights: सैम अयूब और सलमान के दम पर पाकिस्तान ने 3 विकेट से जीता पहला वनडे

PAK vs SA Highlights: 3 मैच की वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने जीत के साथ आगाज किया है। पर्ल में खेले गए पहले वनडे में उसने 3 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

PAK vs SA Highlights

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (साभार-PCB)

PAK vs SA Highlights: पाकिस्तान ने बोलेंड पार्क पर्ल में खेले गए पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 240 रन का लक्ष्य था जिसे उसने सैम अयूब और सलमान आगा की बल्लेबाजी के दम पर 3 गेंद शेष रहते 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सैम ने 119 गेंद में 109 जबकि सलमान आगा ने 90 गेंद में 82 रन की नाबाद पारी खेली।

दोनों ने 5वें विकेट के लिए 141 रन की मैच जिताऊ साझेदारी की। इन दोनों के अलावा बाबर आजम ने 23 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से ओटनेस बार्टमैन और कगिसो रबाडा ने 2-2 विकेट चटकाए जबकि मार्को यान्सेन और तबरेज शम्सी को 1-1 विकेट मिले।

इससे पहले टॉस साउथ अफ्रीका ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने हेनरिक क्लासेन के 86 और रियान रिकेल्टन के 36 रन की पारी के दम पर 9 विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से सलमान आगा ने 4 और अबरार अहमद ने 2 विकेट चटकाए।

इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 3 मैच की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 दिसंबर को केपटाउन में खेला जाएगा। इससे पहले टी20 सीरीज साउथ अफ्रीका ने 2-0 से अपने नाम किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited