Asia Cup 2023, PAK vs SL Playing XI: पाकिस्तान ने घोषित की अपनी प्लेइंग-11, श्रीलंकाई टीम में इन खिलाड़ियों को मौका
Asia Cup 2023, PAK vs SL Playing XI: एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में गुरुवार को पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों की स्थिति करो या मरो जैसी है। अच्छे रनरेट से जो टीम जीत हासिल करेगी, वह फाइनल में जगह बनाएगी। इस मुकाबले से दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर नजर डालते हैं।
Asia Cup 2023, PAK vs SL Playing XI: एशिया कप का रोमांच अब अंतिम मोड़ पर पहुंचता जा रहा है। एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में गुरुवार को पाकिस्तान का सामना डिफेंडिंग चैम्पियन श्रीलंका से होगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक मुकाबला होने वाला है। पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए उतरेगी, क्योंकि इस मुकाबले में अच्छे नेट रनरेट से जीतने वाली टीम खिताबी मुकाबले में पहुंचेगी और वहां टीम इंडिया से सामना होगा।
Asia Cup 2023, PAK vs SL Live Score: पाकिस्तान और श्रीलंका मुकाबले का ताजा अपडेट यहां देखें
सुपर फोर के पॉइंट टेबल में टीम इंडिया 4 अंक के साथ टॉप पर बरकरार है और फाइनल में जगह पक्की कर ली है। वहीं, श्रीलंका की टीम 2 अंक और -0.200 नेट रेनरेट के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि पाकिस्तान की टीम भी 2 अंक और -1.892 के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं, बांग्लादेश की बात करें तो वह सुपर फोर में जीत का खाता नहीं खोल पाई है और टीम खिताबी मुकाबले की रेस से भी बाहर हो चुकी है।
पाकिस्तान टीम में हुए बदलाव, घोषित की प्लेइंग-11
एशिया कप में धमाकेदार शुरुआत करने वाली टीम और मेजबान टीम पाकिस्तान टीम श्रीलंका के खिलाफ बदलाव के साथ उतरने जा रही है। उन्होंने मैच से पिछली रात अपनी टीम घोषित कर दी थी। टीम के धाकड़ गेंदबाज नसीम शाह, हारिस राउफ चोटिल हो चुके हैं। वहीं, आगा सलमान भी अपने बल्ले से टीम के लिए खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इन तीनों की जगह टीम में नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। पाकिस्तान टीम में सऊद शकील, और मोहम्मद वसीम जूनियर को टीम में मौका मिला है। जबकि नसीम शाह की जगह अचानक शामिल किए गए 22 साल के पेसर जमान खान को भी शामिल किया गया है, वो आज अपना पहला वनडे मैच खेलेंगे। वहीं, श्रीलंका टीम के सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी जगह पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम में बदलाव की गुंजाइश नहीं दिख रही है। श्रीलंका के युवा गेंदबाज डुनिथ वेलालगे पर सबकी नजर रहेगी।
पाकिस्तान की प्लेइंग-11
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान।
श्रीलंका की प्लेइंग-11
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, डुनिथ वेलालेज, महीश तीक्ष्णा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रोहित की होगी एंट्री, क्या राहुल के पोजिशन में होगा बदलाव?
IPL 2025: CSK के पूर्व खिलाड़ी ने KKR के इस खिलाड़ी को लेकर कह दी यह बात
'अलविदा कहना हमेशा मुश्किल होता है..' दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने के बाद इमोशनल हुए ऋषभ पंत
SA vs SL 1st Test Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे द.अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
सचिन और विराट की विरासत को आगे बढ़ा सकता है ये खिलाड़ी, ग्रेग चैपल ने की बड़ी भविष्यवाणी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited