PAK vs USA: 'एक और अमेरिकी साजिश..' पाकिस्तान की करारी हार पर पूर्व PCB चीफ का रिएक्शन वायरल

Najum Sethi reacts to Pakistan defeat:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने गुरुवार को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 मैच के सुपर ओवर में यूएसए के खिलाफ पाकिस्तान की चौंकाने वाली हार के बाद एक्स पर पांच शब्दों का ट्वीट पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने टीम पर तंज कसते हुए इसे अमेरिकी साजिश बताया।

नजुम सेठी (फोटो- AP/X)

Najum Sethi reacts to Pakistan defeat: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें मैच में पाकिस्तान की टीम बड़े उलटफेर का शिकार हो गई। बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को यूएसए ने रोमांचक तरीके से मात दे दी। मैच में 40 ओवर की समाप्ति के बाद किसी भी टीम को जीत नहीं मिली थी ऐसे में विजेता का फैसला सुपर ओवर में हुआ। पाकिस्तान की इस करारी हार के बाद हर तरफ उन्हें आलोचना का शिकार होन पड़ा रहा है। इसी बीच पीसीबी के पूर्व चीफ नजुम सेठी ने एक्स पर एक पोस्ट किया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने गुरुवार को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 मैच के सुपर ओवर में यूएसए के खिलाफ पाकिस्तान की चौंकाने वाली हार के बाद एक्स पर पांच शब्दों का ट्वीट पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने टीम पर तंज कसते हुए इसे अमेरिकी साजिश बताया।

पीसीबी के पूर्व चीफ ने कही ये बात

टी20 विश्व कप 2024 के अपने शुरुआती मैच में पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करने के तुरंत बाद, सेठी, जिन्हें पिछले साल पीसीबी प्रमुख के रूप में ज़का अशरफ द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था, ने ट्वीट किया, "एक और अमेरिकी साज़िश कामयाब!" उनका ट्वीट अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज