PAK vs WI 1st Test Pitch Report: पाकिस्तान-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
PAK vs WI 1st Test Pitch Report In Hindi: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 18 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर पहुंची है जहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ उसकी दो टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। इस दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (17 January 2025) से शुरू होगा। पाकिस्तान लगातार दो टेस्ट मैचों की सीरीज गंवाकर अपने घर में टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है इसलिए वो जीत दर्ज करना चाहेगी। पहला टेस्ट मैच मुल्तान में खेला जाएगा। यहां हम जानेंगे पाकिस्तान-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट और मैदान के खास आंकड़े।
पाकिस्तान-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
- पाकिस्तान-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज 2025
- पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच
- मुल्तान में खेला जाएगा पहला टेस्ट मुकाबला
PAK vs WI 1st Test Pitch Report In Hindi: पाकिस्तान और मेहमान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच शुक्रवार से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुरू होगा। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 18 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आई है इसलिए उनके लिए हालात आसान नहीं होने वाले। सीरीज का पहला टेस्ट मैच मुल्तान (Multan) में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट सीरीज गंवाई हैं इसलिए उनकी टीम व फैंस को घरेलू परिस्थिति में वापसी की उम्मीद होगी। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समय के मुताबिक शुक्रवार सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा जबकि टॉस 10:30 बजे होगा। सीरीज में पाकिस्तानी टेस्ट टीम की कमान शान मसूद (Shan Masood) के हाथों में होगी। जबकि वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कप्तानी क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite) करते नजर आएंगे।
इस दो टेस्ट मैचों की सीरीज के आगाज से पहले आइए जान लेते हैं कि पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट इतिहास में हुए मुकाबलों का रिकॉर्ड कैसा रहा है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक टेस्ट इतिहास में 54 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में पाकिस्तान ने 21 बार वेस्टइंडीज को मात दी है। जबकि वेस्टइंडीज को 18 मैचों में जीत मिली है। वहीं 15 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे। अगर बात करें पाकिस्तानी जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए टेस्ट मैचों की, तो यहां पर इन टीमों के बीच अब तक 20 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें 8 मुकाबले मेजबान पाकिस्तानी टीम ने अपने नाम किए हैं, जबकि वेस्टइंडीज ने 4 बार पाकिस्तान को शिकस्त देने में सफलता हासिल की है।
पाकिस्तान-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट (PAK vs WI 1st Test Pitch Report)
मेजबान पाकिस्तान और मेहमान कैरेबियाई टीम के बीच पहला टेस्ट मैच मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम (Multan Cricket Stadium) में आयोजित किया जा रहा है। इस मैदान पर आज तक सिर्फ 8 टेस्ट मैच ही खेले गए हैं। यहां की पिच हमेशा से हाई-स्कोरिंग ट्रैक रहा है जहां पर बल्लेबाजों को फायदा ही फायदा है। इस ग्राउंड की पिच पर टेस्ट इतिहास का सर्वाधिक स्कोर पिछले ही साल इंग्लैंड ने बनाया था जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 7 विकेट के नुकसान पर रिकॉर्ड 823 रन बनाकर करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया था। यहां पर लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 263 रन का टारगेट हासिल करते हुए दर्ज की थी। मुल्तान में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 366 रन है। गेंदबाजों में यहां स्पिनर्स को बहुत फायदा मिलता है, खासतौर पर जैसे-जैसे टेस्ट मैच के दिन आगे बढ़ेंगे और पिच पुरानी होती जाएगी।
पहले टेस्ट मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In PAK vs WI 1st Test)
पाकिस्तान-वेस्टइंडीज मुल्तान टेस्ट मैच में कई खिलाड़ियों पर नजरें रहने वाली हैं। पाकिस्तान की तरफ से फैंस की नजरें कप्तान मसूद के साथ-साथ बाबर आजम (Babar Azam), कामरान गुलाम (Kamran Ghulam), नोमान अली (Noman Ali) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) पर टिकी होंगी। वहीं वेस्टइंडीज की बात करें तो उनकी तरफ से जोशुआ डी सिल्वा (Joshua de Silva), जस्टिन ग्रीव्स (Justin Greaves), गुडाकेश मोटी (Gudakesh Motie), केमार रोच (Kemar Roach) और जेडन सील्स (Jayden Seales) से उम्मीदें रहेंगी।
मुल्तान में पिछले 5 टेस्ट मैचों के स्कोरकार्ड और नतीजे (Last 5 Test Matches Scorecards And Results At Multan)
तारीख | टीमें | स्कोरकार्ड | नतीजे |
12 नवंबर 2005 | पाकिस्तान-इंग्लैंड | पाकिस्तान- 274 और 431 रन, इंग्लैंड- 418 और 175 रन | पाकिस्तान 22 रन से जीता |
19 नवंबर 2006 | पाकिस्तान-वेस्टइंडीज | पाकिस्तान- 357 और 461/7, वेस्टइंडीज- 591 रन | मैच ड्रॉ |
9 दिसंबर 2022 | पाकिस्तान-इंग्लैंड | इंग्लैंड- 281 और 275 रन, पाकिस्तान- 202 और 328 रन | इंग्लैंड 26 रन से जीता |
7 अक्टूबर 2024 | पाकिस्तान-इंग्लैंड | पाकिस्तान- 556 और 220, इंग्लैंड- 823/7 dec | इंग्लैंड पारी और 47 रन से जीता |
15 अक्टूबर 2024 | पाकिस्तान-इंग्लैंड | पाकिस्तान- 366 और 221, इंग्लैंड- 291 और 144 रन | पाकिस्तान 152 रन से जीता |
पाकिस्तान टेस्ट टीमः शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, काशिफ अली, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, नोमान अली, रोहेल नजीर और साजिद खान।
वेस्टइंडीज टेस्ट टीमः क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जोशुआ दा सिल्वा (उपकप्तान), एलिक अथानाज, केसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, टेविन इमलाच, अमीर जांगू (विकेटकीपर), मिकाइल लुइस, गुडाकेश मोटी, एंडरसन फिलिप, केमार रोच, जोमेल वारिकन, केविन सिंक्लेयर और जेडन सील्स।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
Vidarbha vs Maharashtra Semi Final 2, विजय हजारे ट्रॉफी लाइव स्कोर: यश और ध्रुव ने जड़ा शतक, बड़े स्कोर की ओर विदर्भ
Team India's New Batting Coach: जानिए कौन हैं सितांशु कोटक? बन सकते हैं टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच
Champions Trophy 2025 Tickets: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टिकट कैसे करें बुक? यहां जानें पूरी प्रोसेस
जिस बल्ले से आकाश दीप ने बचाया था ब्रिस्बेन टेस्ट, सुनाया यादगार पारी से पहले वाला उसका ड्रेसिंग रूम का किस्सा
PAK vs WI 1st TEST Match Venue, Live streaming Date: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज 1st टेस्ट मैच डेट टाइम , लाइव स्कोर स्ट्रीमिंग, वेन्यू, टीम स्क्वाड से जुड़ी सभी जानकरी यहाँ देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited