PAK vs WI 1st Test Pitch Report: पाकिस्तान-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट

PAK vs WI 1st Test Pitch Report In Hindi Today Match: आज (17 January 2025) वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। कैरेबियाई टीम 18 साल बाद पाकिस्तान गई है। इस दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज मुल्तान में शुरू होगा। पाकिस्तान लगातार दो टेस्ट मैचों की सीरीज गंवाकर अपने घर में टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है इसलिए वो जीत दर्ज करना चाहेगी। यहां हम जानेंगे पाकिस्तान-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट और मैदान के खास आंकड़े।

पाकिस्तान-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज 2025
  • पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच
  • मुल्तान में खेला जाएगा पहला टेस्ट मुकाबला

PAK vs WI 1st Test Pitch Report In Hindi Today Match: पाकिस्तान और मेहमान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (Pakistan vs West Indies) के बीच शुक्रवार से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुरू होगा। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 18 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आई है इसलिए उनके लिए हालात आसान नहीं होने वाले। सीरीज का पहला टेस्ट मैच मुल्तान (Multan) में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट सीरीज गंवाई हैं इसलिए उनकी टीम व फैंस को घरेलू परिस्थिति में वापसी की उम्मीद होगी। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समय के मुताबिक शुक्रवार सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा जबकि टॉस 10:30 बजे होगा। सीरीज में पाकिस्तानी टेस्ट टीम की कमान शान मसूद (Shan Masood) के हाथों में होगी। जबकि वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कप्तानी क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite) करते नजर आएंगे।

इस दो टेस्ट मैचों की सीरीज के आगाज से पहले आइए जान लेते हैं कि पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट इतिहास में हुए मुकाबलों का रिकॉर्ड कैसा रहा है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक टेस्ट इतिहास में 54 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में पाकिस्तान ने 21 बार वेस्टइंडीज को मात दी है। जबकि वेस्टइंडीज को 18 मैचों में जीत मिली है। वहीं 15 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे। अगर बात करें पाकिस्तानी जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए टेस्ट मैचों की, तो यहां पर इन टीमों के बीच अब तक 20 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें 8 मुकाबले मेजबान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने अपने नाम किए हैं, जबकि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने 4 बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम को उसके घर में शिकस्त देने में सफलता हासिल की है।

पाकिस्तान-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट (PAK vs WI 1st Test Pitch Report)

मेजबान पाकिस्तान और मेहमान कैरेबियाई टीम के बीच पहला टेस्ट मैच मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम (Multan Cricket Stadium) में आयोजित किया जा रहा है। इस मैदान पर आज तक सिर्फ 8 टेस्ट मैच ही खेले गए हैं। यहां की पिच हमेशा से हाई-स्कोरिंग ट्रैक रहा है जहां पर बल्लेबाजों को फायदा ही फायदा है। इस ग्राउंड की पिच पर टेस्ट इतिहास का सर्वाधिक स्कोर पिछले ही साल इंग्लैंड ने बनाया था जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 7 विकेट के नुकसान पर रिकॉर्ड 823 रन बनाकर करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया था। यहां पर लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 263 रन का टारगेट हासिल करते हुए दर्ज की थी। मुल्तान में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 366 रन है। गेंदबाजों में यहां स्पिनर्स को बहुत फायदा मिलता है, खासतौर पर जैसे-जैसे टेस्ट मैच के दिन आगे बढ़ेंगे और पिच पुरानी होती जाएगी।

End Of Feed