PAK vs WI 2nd Test Pitch Report: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट

PAK vs WI 2nd Test Pitch Report In Hindi Today Match: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार से खेला जाएगा। यह मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम मुल्तान में खेला जाएगा। पाकिस्तान के पास क्लीन स्वीप करने का मौका है जबकि वेस्टइंडीज की कोशिश बराबरी करने पर होगी। आइए मैच से पहले मुल्तान की पिच रिपोर्ट के बारे में जान लेते हैं।

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज मुल्तान टेस्ट पिच रिपोर्ट (साभार-TNN)

PAK vs WI 2nd Test Pitch Report In Hindi: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी, शनिवार से खेला जाएगा। यह मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम मुल्तान में खेला जाएगा। इस मुकाबले में पाकिस्तान के पास क्लीन स्वीप करने का मौका है जबकि वेस्टइंडीज बराबरी करने के इरादे से उतरेगी। मुल्तान में खेल गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने 127 रन से जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एकदम असहाय नजर आए थे। नतीजा वेस्टइंडीज के सभी 20 विकेट पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाजों ने लिए थे।

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयनुसार सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा जबकि टॉस 10:30 बजे होगा। सीरीज में पाकिस्तानी टेस्ट टीम की कमान शान मसूद (Shan Masood) के हाथों में होगी। जबकि वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कप्तानी क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite) करते नजर आएंगे।

हेड टू हेड में पाकिस्तान का पलड़ा भारी

हेड टू हेड की बात करें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। अब तक क्रिकेट के इस फॉर्मेट में दोनों टीम 55 बार एक दूसरे के सामने आई है। इन मैचों में पाकिस्तान ने 22 बार वेस्टइंडीज को मात दी है, जबकि वेस्टइंडीज को 18 मैचों में जीत मिली है। वहीं 15 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे। पाकिस्तान की सरजमीं पर दोनों टीमें अब तक 20 बार टकराई है और यहां भी पलड़ा पाकिस्तान का भारी रहा है। 21 में से 9 मैच में पाकिस्तान को जीत मिली है जबकि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने 4 बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम को उसके घर में शिकस्त देने में सफलता हासिल की है।

पाकिस्तान-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट (PAK vs WI 2nd Test Pitch Report)मुल्तान की पिच स्पिन फ्रैंडली रही है। पहले टेस्ट मैच में भी स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा। 20 विकेट पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाजों ने निकाले तो वेस्टइंडीज की ओर से भी 12 विकेट स्पिन गेंदबाजों के नाम रहे। यूं तो मुल्तान की पिच को बल्लेबाजों के मुफीद माना जाता है, लेकिन पहले टेस्ट मैच में ठीक इसके विपरीत चीजें देखने को मिलीं। इस मैदान पर सर्वाधिक रिकॉर्ड 823 रन का है जो इंग्लैंड ने 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाए थे। मुल्तान में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 366 रन है। गेंदबाजों में यहां स्पिनर्स को बहुत फायदा मिलता है, खासतौर पर जैसे-जैसे टेस्ट मैच के दिन आगे बढ़ेंगे और पिच पुरानी होती जाएगी।

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज 2nd टेस्ट मैच :

विवरण जानकारी
मैच पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, 2nd टेस्ट
तारीख शनिवार, 25 जनवरी 2025 से बुधवार, 29 जनवरी 2025 तक
समय 11:00 AM IST
स्थान मुलतान क्रिकेट स्टेडियम, मुलतान
लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म (मोबाइल/डेस्कटॉप) Fancode ऐप और वेबसाइट
कमेंट्री भाषा हिंदी, अंग्रेजी (कमेंट्री के लिए विकल्प)
लिंक https://www.fancode.com/

अगले 5 दिन कैसा रहेगा मुल्तान का मौसम (Multan Weather Forecast)मुल्तान में अगले 5 दिन के मौसम की बात करें तो पहले दिन धूप खिली रहेगी। इन 5 दिनों के दौरान बारिश की संभावना न के बराबर है। मुल्तान में दूसरे टेस्ट मैच के अगले 5 दिन अधिकतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच बने रहने का अनुमान है।

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टेस्ट टीमें (Pakistan And West Indies Test Squads)

पाकिस्तान टेस्ट टीमः शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, काशिफ अली, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, नोमान अली, रोहेल नजीर और साजिद खान।

वेस्टइंडीज टेस्ट टीमः क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जोशुआ डी सिल्वा (उपकप्तान), एलिक अथानाज, केसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, टेविन इमलाच, अमीर जांगू (विकेटकीपर), मिकाइल लुइस, गुडाकेश मोटी, एंडरसन फिलिप, केमार रोच, जोमेल वारिकन, केविन सिंक्लेयर और जेडन सील्स।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed