PAK vs WI 2nd Test: नोमान अली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए पहले पाकिस्तानी स्पिनर
Noman Ali Hat trick: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में धाकड़ स्पिनर नोमान अली ने गेंद से कहर बरपा दिया है। उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। नोमान अली ने मुल्तान में खेले जा रहे मैच में हैट्रिक लेकर सभी का दिल जीत लिया है।
नोमान अली (फोटो- AP)
Noman Ali Hat trick: पाकिस्तान के अनुभवी गेंदबाज नोमान अली ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। वे टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले पाकिस्तानी स्पिनर बन गए। 38 वर्षीय नोमान ने पाकिस्तान में दो मैचों की श्रृंखला के अंतिम टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी इकाई को तहस-नहस कर दिया। नोमान ने अपनी पहली हैट्रिक के बाद छह रन देकर चार विकेट लिए, जबकि वेस्टइंडीज सुबह के सत्र में 7 विकेट पर 44 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था।
वसीम अकरम के टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज बनने के 26 साल बाद, नोमान अली एक स्पेशल सूची में शामिल हो गए हैं। नोमान खेल के सबसे लंबे प्रारूप में हैट्रिक पूरी करने वाले केवल पांचवें पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं। नोमान से पहले, नसीम शाह ने 2020 में रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में हैट्रिक ली थी।
पाकिस्तान ने शुरुआत से बनाया दबदबा
टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान के लिए पहले गेंदबाज़ नोमान अली ने अपने दूसरे ओवर में वेस्टइंडीज़ के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट का बड़ा विकेट हासिल किया, जिससे मेहमान टीम का मनोबल गिर गया। इसके बाद साजिद खान और नोमान की जोड़ी ने बल्लेबाजों की परीक्षा लेनी शुरू की और एक-एक करके विकेट लेते गए। मैदान पर गेंद पहले एक घंटे से ही स्पिन होना शुरू हो गई थी।
नोमान ने ऐसे पूरी की हैट्रिक
नोमान ने 12वें ओवर में अली जस्टिन ग्रीव्स, टेविन इमलाच और केवनी सिंक्लेयर को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की। बाबर आज़म ने गली में एक शानदार लो कैच लिया, जिससे सिंक्लेयर की एज कैच हो गई और नोमान ने अपनी हैट्रिक पूरी की।
163 रनों पर आउट हुई वेस्टइंडीज
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को एक बार फिर से दूसरे टेस्ट मैच में बैकफुट पर लाकर रख दिया है। टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया जिसके चलते टॉस जीतने के बाद भी वेस्टइंडीज केवल 163 रनों पर आउट हो गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited