PAK vs WI Highlights: स्पिन के करिश्मे से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 127 रन से हराया

PAK vs WI Highlights: पाकिस्तान ने स्पिन तिकड़ी के दम पर मुल्तान टेस्ट 127 रन से जीत लिया। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों के सामने बेदम नजर आए। मैच में सभी 20 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने चटकाए।

साजिद खान और नोमान अली (साभार-PCB)

PAK vs WI Highlights: पाकिस्तान ने मुल्तान टेस्ट 127 रन से जीत लिया। वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 251 रन का लक्ष्य था, लेकिन साजिद खान की गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की पूरी टीम केवल 123 रन बनाकर ढेर हो गई और पाकिस्तान ने दो मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। साजिद ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में फाइफर सहित मैच में कुल 9 विकेट चटकाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले वेस्टइंडीज की पहली पारी भी पाकिस्तान की स्पिन गेंदबाजी के सामने 137 रन ही बना पाई थी।

स्पिन गेंदबाज रहे जीत के हीरो

इस मैच में जीत के हीरो रहे पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज जिन्होंने सभी 20 विकेट चटकाए। नोमान अली ने मैच में 6, साजिद खान ने 9 और अबरार अहमद ने 5 विकेट चटकाए और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया।

पहली पारी में 93 रन की बढ़त

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे पहला झटका 16 रन के स्कोर पर लगा जब मुहम्मद हरैरा 6 रन बनाकर आउट हो गए। एक वक्त टीम 46 रन के स्कोर पर 4 विकेट खोकर मुश्किल में थी, लेकिन उसके बाद सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने पारी को संभाला और 5वें विकेट के लिए नाबाद 97 रन की साझेदारी की। इन दोनों की बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान ने पहली पारी में 230 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। शकील ने सर्वाधिक 84 रन बनाए तो रिजवान 71 रन बनाकर आउट हुए।

End Of Feed