PAK vs WI Highlights Day 1: रिजवान और शकील ने कराई वापसी, पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान का स्कोर- 143/4

PAK Vs WI Live Score Today Match (पाकिस्तान बनाम वेस्ट इंडीज टेस्ट मैच लाइव स्कोर): Pakistan Vs West Indies 1st Test Match Day 1 Live Cricket Score Today Match, Multan Pakistan Weather Forecast, Pitch Report, Score Streaming Online: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मुल्तान में खेला गया। मैच के पहले दिन का खेल मिला-जुला रहा। पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 143 रन बना लिए हैं।

पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज लाइव स्कोर (साभार-TNN)

PAK Vs WI Live Score Today Match (पाकिस्तान बनाम वेस्ट इंडीज टेस्ट मैच लाइव स्कोर): Pakistan Vs West Indies 1st Test Match Day 1 Live Cricket Score Today Match, Multan Pakistan Weather Forecast, Pitch Report, Score Streaming Online: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज मुल्तान में खेला जा रहा है जहां पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 143 रन बना लिए हैं। मोहम्मद रिजवान 51 और सऊद शकील 56 रन बनाकर नाबाद हैं।

इससे पहले पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे पहला झटका 16 रन के स्कोर पर लगा जब मुहम्मद हरैरा 6 रन बनाकर आउट हो गए। एक वक्त टीम 46 रन के स्कोर पर 4 विकेट खोकर मुश्किल में थी, लेकिन उसके बाद सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने पारी को संभाला और 5वें विकेट के लिए नाबाद 97 रन की साझेदारी की।

बारिश के कारण देर से शुरू हुए इस मुकाबले में पहले सेशन का खेल नहीं हो पाया। पाकिस्तान की कमान शान मसूद के पास है जबकि वेस्टइंडीज का नेतृत्व क्रेग ब्रेथवेट कर रहे हैं। दोनों टीम अपना पिछला मुकाबला हारकर यहां पहुंची है।पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था तो वहीं वेस्टइंडीज, बांग्लादेश से हार कर यहां पहुंची है।

End Of Feed