PAK vs ZIM 2nd T20 Pitch Report: पाकिस्तान-जिम्बाब्वे दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

PAK vs ZIM 2nd T20 Pitch Report In Hindi: आज (3 December 2024) पाकिस्तान और मेजबान जिम्बाब्वे के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच बुलावायो में खेला जाएगा। सीरीज के पहले टी20 मैच में पाकिस्तान ने जीत दर्ज करते हुए शुरुआती बढ़त हासिल कर ली थी और आज वे सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे जबकि जिम्बाब्वे के सामने सीरीज को बराबरी पर लाने की चुनौती होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज पाक टीम ने गंवा दी थी। यहां जानिए आज होने वाले दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट।

PAK vs ZIM 2nd T20 Pitch Report Today Match

पाकिस्तान-जिम्बाब्वे दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान-जिम्बाब्वे टी20 सीरीज 2024
  • आज पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी20 मैच
  • बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा मुकाबला

PAK vs ZIM 2nd T20 Pitch Report In Hindi Today Match: मेजबान जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की द्विपक्षीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में आज मेहमान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सामने होगी। पाकिस्तान-जिम्बाब्वे (Pakistan Vs Zimbabwe) दूसरा टी20 मुकाबला आज बुलावायो (Bulawayo) में आयोजित होने जा रहा है। इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तानी टीम ने 57 रन से जीतते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। अगर आज पाकिस्तानी टीम जीतने में सफल रही तो वो सीरीज जीत लेगी, इससे पहले उसने वनडे सीरीज में भी जिम्बाब्वे को शिकस्त दी थी। इस टी20 सीरीज में जिम्बाब्वे टीम की कमान सिकंदर रजा (Sikandar Raza) के हाथों में है। जबकि पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान आघा (Salman Agha) हैं। भारतीय समय के मुताबिक ये मैच शाम 5:00 बजे से शुरू होगा।

आज जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले टी20 सीरीज के दूसरे मैच से पहले एक नजर डाल लेते हैं इन दोनों टीमों के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आमने-सामने के रिकॉर्ड पर। पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में आज तक 19 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें 17 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं जिसमें मौजूदा सीरीज के पहले मैच में मिली जीत भी शामिल है। वहीं जिम्बाब्वे ने अब तक पाकिस्तान को सिर्फ 2 बार टी20 मैचों में मात दी है। अगर बात करें इन दोनों टीमों के बीच जिम्बाब्वे में हुए टी20 मैचों की, तो यहां इनके बीच 12 मुकाबले हो चुके हैं जिसमें 11 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं और जिम्बाब्वे अपने ही घर में सिर्फ पाकिस्तान को 1 बार हरा सका है। आज होने वाले दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तानी फैंस की नजरें उस्मान खान (Usman Khan), ओमेर यूसुफ (Omair Yousuf), कप्तान सलमान और पिछले मैच के हीरो तैयब ताहिर (Tayyab Tahir) सहित गेंदबाज सुफियान मुकीम (Sufiyan Muqeem) पर रहेंगी। जिम्बाब्वे टीम की बात करें तो उनकी उम्मीदें कप्तान सिकंदर के अलावा ओपनर तदिवांशे मरुमनी (Tadiwanashe Marumani), रेयान बर्ल (Ryan Burl) और वेलिंगटन मसाकाद्जा (Wellington Masakadza) पर टिकी होंगी।

पाकिस्तान-जिम्बाब्वे दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (PAK vs ZIM 2nd T20 Pitch Report)

मेजबान पाकिस्तान और मेहमान जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच आज खेला जाने वाला सीरीज का दूसरे टी20 मैच भी बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (Queens Sports Club) में होगा। इस मैदान की पिच की चर्चा करें तो वनडे सीरीज के दौरान कुछ मैचों में तो यहां बल्लेबाजों का दम देखने को मिला था, जिसके लिए यहां की पिच मशहूर है, लेकिन पहले जैसी बात नहीं दिखी क्योंकि सिर्फ बड़ा स्कोर तभी बना जब पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। ऐसे में टॉस आज काफी महत्वपूर्ण रहेगा। यहां खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को 166 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन जवाब जिम्बाब्वे की टीम 15.3 ओवर में कुल 108 रन पर ही सिमट गई। गेंदबाज यहां पर लय पकड़ते नजर आ रहे हैं और बल्लेबाजों को खूब परेशान करने में भी सफल हुए हैं, फिर चाहे वो तेज गेंदबाज हो या फिर स्पिनर।

बुलावायो में हुए पिछले 5 टी20 मैचों के स्कोरकार्ड और नतीजे (Last 5 T20 Matches Scorecard And Results At Bulawayo)

तारीख टीमें स्कोरकार्ड नतीजे
15 जुलाई 2022जर्सी बनाम युगांडायुगांडा- 110 रन, जर्सी- 105/9युगांडा 5 रन से जीता
15 जुलाई 2022जिम्बाब्वे बनाम पापुआ न्यू गिनीजिम्बाब्वे- 199/5, पीएनजी- 172/8जिम्बाब्वे 27 रन से जीता
17 जुलाई 2022युगांडा बनाम हांगकांगयुगांडा- 102/7, हांगकांग- 98/8युगांडा 4 रन से जीता
17 जुलाई 2022जिम्बाब्वे बनाम नीदरलैंडजिम्बाब्वे- 132, नीदरलैंड- 95 ऑलआउटजिम्बाब्वे 37 रन से जीता
1 दिसंबर 2024जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तानपाकिस्तान- 165/4, जिम्बाब्वे 108 ऑलआउटपाकिस्तान 57 रन से जीता
पाकिस्तान और जिम्बाब्वे की टी20 टीमें (Pakistan And Zimbabwe T20 Squads)

पाकिस्तान टी20 टीमः सलमान आगा (कप्तान), सईम अयूब, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सुफियान मुकीम, हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर), अराफात मिन्हास, कासिम अकरम , आमेर जमाल, ओमैर यूसुफ, उस्मान खान (विकेटकीपर), तैयब ताहिर, अब्बास अफरीदी, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हसनैन, इरफान खान और जहांदाद खान।

जिम्बाब्वे टी20 टीमः सिकंदर रजा (कप्तान), वेस्ली माधेवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, ब्रायन बेनेट, रेयान बर्ल, डायोन मायर्स, ताशिंगा मुसेकिवा, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), ब्लेसिंग मुजारबानी, ट्रेवर ग्वांडू, ब्रैंडन मावुता, फराज अकरम, तदिवानाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा और रिचर्ड नगारवा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited