अफगानिस्तान के सामने खुली पाकिस्तान की पोल, पहले वनडे में इतने रन पर ढेर

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम केवल 201 रन बनाकर ढेर हो गई। अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाजों की एक न चली और वह पूरा ओवर भी नहीं खेल पाए। इमाम-उल हक ने सर्वाधिक 61 रन बनाए।

इमाम-उल हक (साभार-PCB)

एशिया कप से पहले बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। 3 मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ही पाकिस्तान की एशिया कप और वर्ल्ड कप की तैयारियों पर सवाल उठने लगे हैं। हंबनटोटा में खेले जा रहे पहले मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उनके इस फैसले को गलत साबित किया अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने जिसके सामने पूरी टीम केवल 201 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।

संबंधित खबरें

पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल चौथी गेंद पर ही उसे पहला झटका लगा। अगले ही ओवर में कप्तान बाबर आजम भी आउट हो गए। लगातार अंतराल पर विकेट खोने वाली पाकिस्तान की टीम एक वक्त 62 के स्कोर पर 4 विकेट खोकर मुश्किल में थी। लेकिन 5वें विकेट के लिए इमाम उल हक ने मोहम्मद रिजवान के साथ अर्धशतकीय साझेदारी और फिर छठे विकेट के लिए इफ्तिखार अहमद के साथ 40 रन की साझेदारी की। इमाम-उल हक ने सर्वाधिक 61 जबकि इफ्तिखार अहमद ने 30 और शादाब खान ने 39 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब-उर्र-रहमान ने 3 जबकि मोहम्मद नबी और राशिद खान ने 2-2 विकेट चटकाए।

संबंधित खबरें
End Of Feed