पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने अचानक किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

Imad Wasim Retirement: पाकिस्तान के स्पिन ऑलराउंडर इमाद वसीम ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।

इमाद वसीम

लाहौर: पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमाद वसीन ने शुक्रवार(24 नवंबर,2023) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। 34 वर्षीय इमाद पाकिस्तानी टीम की जर्सी में खेलते हुए आखिरी बार इसी साल अप्रैल में न्यूजीलैंड के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए टी20 मुकाबले में नजर आए थे। पिछले 6 महीने में उन्हें पाकिस्तान के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। वसीम ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा,'हाल के दिनों में मैंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर काफी विचार विमर्श किया और आखिर में मैं इस नतीजे पर पहुंचा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का यह सही समय है।'

संबंधित खबरें

श्रीलंका के खिलाफ करियर का आगाज न्यूजीलैंड के खिलाफ अंत

संबंधित खबरें

इमाद वसीम को पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला। इमाद ने साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। 2020 में वो जिंबाब्वे के खिलाफ आखिरी बार वनडे में पाकिस्तान के लिए खेलते नजर आए थे। वहीं 2015 में लाहौर में इमाद ने जिंबाब्वे के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था और रावलपिंडी में 24 अप्रैल, 2023 को अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला।

संबंधित खबरें
End Of Feed