बांग्लादेश से हार के बाद पाकिस्तान की WTC final में पहुंचने की राह हुई और मुश्किल

बांग्लादेश के खिलाफ 10 विकेट से हार झेलने के बाद पाकिस्तान की राह मुश्किल हो गई है। अब WTC फाइनल में पहुंचने के लिए उसे बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे जो इस टीम के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए संभव नहीं होगा।

cricket news, sports news, sports news hindi, khel samachar

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (साभार-X)

बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट 10 विकेट से गंवाने के बाद पाकिस्तान की WTC Final में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल हार के साथ-साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम को स्लो-ओवर रेट के कारण WTC प्वाइंट भी गंवाना पड़ा है। मेजबान पाकिस्तान टीम निर्धारित समय सीमा से 6 ओवर पीछे थी।

इसके कारण उन्हें 6 WTC प्वाइंट का नुकसान हुआ है। दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम को 10 विकेट से जीत के बावजूद भी कोई खास फायदा नहीं हुआ है। स्लो ओवर रेट के कारण बांग्लादेश को 3 प्वाइंट गंवाने पड़े हैं। बांग्लादेश की टीम इस टेस्ट में निर्धारित समय से 3 ओवर लेट थी।

प्वाइंट के अलावा लगा जुर्माना

दोनों टीम को प्वाइंट्स के अलावा जुर्माना भी देना पड़ा है। पाकिस्तान की टीम को मैच फीस का 30 प्रतिशत जबकि बांग्लादेश को 15 प्रतिशत जुर्माना देना पड़ा है। दोनों टीम के कप्तान ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है इसलिए इसको लेकर आगे किसी भी तरह की सुनवाई नहीं होगी। टीम के अलावा बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर भी जुर्माना लगाया गया है। शाकिब पर 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है। मैच के दौरान उन्होंने 33वें ओवर में रिजवान की तरफ गेंद गुस्से में फेंक दी थी जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा है।

रावलपिंडी टेस्ट के बाद दोनों टीम

रावलपिंडी टेस्ट के बाद WTC प्वाइंट्स टेबल में दोनों टीम की बात करें तो पाकिस्तान की टीम जहां 8वें नंबर पर खिसक गई है तो वहीं बांग्लादेश की टीम 7वें पोजिशन पर है। दोनों टीम के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच इसी मैदान पर शुक्रवार से खेला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited