Pakistan Test Squad: टेस्ट क्रिकेट में हुई शाहीन की वापसी, देखें किसे मिली जगह और कौन छूटा पीछे

पाकिस्तान ने अगले महीने होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी है। लंबे वक्त बाद शाहीन अफरीदी की टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है। इसके अलावा दो अनकैप खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। एशेज के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे सायकल का आगाज हो चुका है।

शाहीन अफरीदी (साभार-ICC)

मुख्य बातें
  • श्रीलंका दौरे के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान
  • शाहीन अफरीदी की हुई टेस्ट में वापसी
  • दो अनकैप खिलाड़ियों को मिला मौका

एशेज के साथ ही वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे सायकल का आगाज हो गया है। इस क्रम में पाकिस्तान अपना पहला अवे सीरीज श्रीलंका के साथ खेलेगा। इसके लिए पाकिस्तान के 16 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई है। इंजरी के बाद पहली बार स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी की टेस्ट में वापसी हुई है। इसके अलावा इस स्क्वॉड में पहली बार बैटर मोहम्मद हुरैरा और ऑलराउंडर आमिर जमाल को मौका मिला है।

संबंधित खबरें

100 विकेट से एक कदम दूर हैं शाहीन

संबंधित खबरें

इंजरी के बाद पहली बार टेस्ट टीम में वापसी कर रहे शाहीन अफरीदी टेस्ट क्रिकेट में अपने विकेट के शतकों से केवल 1 विकेट दूर हैं। 3 दिसंबर 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले शाहीन को छोड़कर इस दौरान किसी ने इतनी विकेट नहीं ली है। शाहीन ने ये विकेट 24.86 की औसत और 3.04 की इकोनॉमी से हासिल की है।

संबंधित खबरें
End Of Feed