संजय बांगर ने बताया, भारत-पाकिस्तान महा-मुकाबले में किसका पलड़ा रहेगा भारी
India vs Pakistan, T20 World Cup2022: संजय बांगर से भारत पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को होने वाले टी20 विश्व कप के महामुकाबले से पहले बताया है कि दोनों टीमों में से किस टीम का पलड़ा क्यों रहेगा भारी।
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2022 के दौरान 23 अक्टूबर को होने वाले महा-मुकाबले की खुमारी अभी से दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के ऊपर छाने लगी है। इस मैच में किसे जीत मिलेगी इस बात को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। दोनों में से कौन सी टीम किस वजह से जीत हासिल करेगी इस बात को लेकर भी जमकर सोशल मीडिया पर भी जमकर बहस छिड़ी हुई है।
टॉप ऑर्डर पर ज्यादा निर्भर है पाकिस्तान ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और बैटिंग कोच संजय बांगर ने एक बड़ा बयान भारत पाकिस्तान मुकाबले के बारे में दिया है। बांगर ने कहा है कि भारतीय टीम में तीन-चार मैच विनर खिलाड़ी हैं जबकि पाकिस्तानी टीम अपने टॉप ऑर्डर पर जरूरत से ज्यादा निर्भर है खासकर मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम पर।
एक दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं है टीम इंडियाबांगर ने कहा, भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के दौरान कुछ अच्छे मैच खेले। भारतीय टीम का पलड़ा इस बार भारी है और वो एक संपूर्ण टीम नजर आ रही है जो किसी एक या दो खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है। मुझे लगता है कि बैटिंग के मामले में पाकिस्तानी टीम बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पर जरूरत से ज्यादा निर्भर है। भारतीय टीम में चार से पांच मैच विजेता खिलाड़ी हैं जो अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। इसलिए बल्लेबाजी के लिहाज से मुझे लगता है कि भारतीय टीम फिलहाल बेहतर स्थिति में है।
पाकिस्तानी मिडिल ऑर्डर पर उठ रहे हैं सवालइंग्लैंड के खिलाफ 7 मैच की सीरीज में 3-4 के अंतर से हार के बाद से पाकिस्तानी मिडिल ऑर्डर निशाने पर है और उनकी आलोचना भी हो रही है। हर किसी को पिछले विश्व कप के सेमीफाइनलिस्ट टीम की कमजोरी नजर आने लगी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited