PAK vs BAN: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई

Pakistan vs Bangladesh (PAK vs BAN) T20 World Cup 2022: पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप 2022 में रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही टीम इंडिया और पाकिस्तान दोनों ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं और सेमीफाइनल लाइन-अप तय हो गई है।

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई

Pakistan vs Bangladesh (PAK vs BAN), T20 World Cup 2022: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए टी20 विश्व कप 2022 के मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तानी टीम एक समय विश्व कप से बाहर होती नजर आ रही थी लेकिन किस्मत का सिक्का कुछ ऐसा पलटा कि अब वे सेमीफाइनल में हैं। वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया भी नीदरलैंड्स की द.अफ्रीका पर चौंकाने वाली जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।

मैच में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। मुश्किल पिच पर बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांटो ने 48 गेंद में 54 रन की पारी खेली लेकिन बांग्लादेश की टीम अंत में रन नहीं जुटा सकी जिसमें अफरीदी के बाद पाकिस्तानी स्पिनरों ने विकेट झटके। अफरीदी ने 22 रन देकर चार विकेट चटकाये।

शांटो ने टूर्नामेंट में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया। इस दौरान वह बेहतरीन लय में दिखे और उन्होंने बड़ी सहजता से गेंद सीमारेखा तक पहुंचायी।

End Of Feed