PAK vs ENG 5th T20I: पाकिस्तान ने पांचवें टी20 में इंग्लैंड पर रोमांचक जीत दर्ज की

Pakistan vs England 5th T20I: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें टी20 मैच में मेजबान पाकिस्तानी टीम ने 6 रन से जीत दर्ज की।

पाकिस्तान ने इंग्लैंड को पांचवें टी20 में हराया

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सात टी20 मैचों की सीरीज का पांचवां मुकाबला बुधवार को लाहौर में खेला गया। इंग्लैंड के कप्तान मोइन अली की नाबाद अर्धशतकीय पारी के बावजूद पाकिस्तान ने इस मैच में अपने कम स्कोर का अच्छा बचाव करते हुए छह रन से रोमांचक जीत दर्ज की।

इंग्लैंड के सामने 146 रन का लक्ष्य था और उसे आखिरी ओवर में 15 रन की जरूरत थी। मोइन ने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे तेज गेंदबाज अमीर जमाल पर छक्का जड़ा जिससे उन्होंने अर्धशतक पूरा किया लेकिन वह अपनी टीम का स्कोर सात विकेट पर 139 रन तक ही ले जा पाए।

तेज गेंदबाज मार्क वुड (20 रन देकर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 19 ओवर में 145 रन पर आउट कर दिया था जो श्रृंखला में अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर था। वुड के अलावा डेविड विली और सैम करेन ने दो-दो विकेट लिए।

End Of Feed